औरतों को हमेशा ही कहा जाता है कि घर के काम सीख लो तुम्हारे काम आएँगे।उन्हें बस घर के काम तक ही सीमित रखा जाता है।घर के काम के अलावा और भी बहुत से काम है जो उनको आने चाहिए और अपनी 30 की उम्र तक सीख लेने चाहिए। यह उन्हें आत्म-निर्भर बनायेंगे और इनसे उनका अपने ऊपर विश्वास भी बढ़ेगा।
आज हम बात करेंगे उन चीजों की जो एक औरत को अपनी 30 की उम्र तक सीख लेनी चाहिए-
To Do List Before 30s: ऐसी चीजें जो औरत को 30 तक सुलझा लेनी चाहिए
1.ज़िंदगी जीने के लिए ज़रूरी काम
हर औरत को वे सब काम 30 सीख लेने चाहिए जो हमें ज़िंदगी बताने के लिए ज़रूरी है। इससे आप किसी पर निर्भर नहीं होते और आप अकेले रहने के लिए भी सक्षम बन जाते हो। ज़िंदगी व्यतीत करने के लिए आपको जैसे साफ़-सफ़ाई, बर्तन करना, लॉंड्री करना, खाना बनाना, अपने खर्चो को बजट करना और अकेले रहना आदि सारे काम सीख लेने चाहिए या फिर इनकी आदत डाल लेनी चाहिए।
2.सेहत पर ध्यान देना
औरतें कभी भी अपनी हेल्थ नहीं देती है ज़्यादातर दूसरों के कामों पर लगी रहती है।इसलिए 30 तक आपके शरीर में बहुत से बदलाव आ जाते है और आप 20 की उम्र तक नहीं रहते है। इसलिए आपको अपनी एक आदत बना लेनी चाहिए सुबह या शाम को थोड़ा समय अपना समय अपनी सेहत को देना है।
3.Taxes मैनिज करना
हम औरतें इन चीजों पर जैसे टैक्स भरना आदि पर अपने पति या पापा पर निर्भर करती है लेकिन अपनी 30 की उम्र तक आपको अपने टैक्स भरने आ जाने चाहिए। इसमें आपको थोड़ी कठिनाई आएगी लेकिन यह आपके लिए बहुत ही ज़रूरी हैं।
4. खर्चों का हिसाब
औरतों के लिए यह सबसे ज़रूरी है कि वे अपने पैसों का प्रबंधन करना सीख ले। दूसरी सबसे बढ़ी बात कि वे 30 की उम्र तक ऐसा कोई साधन तैयार कर ले जिससे वे पैसे की तरफ़ से आत्म निर्भर हों सके। औरतों को अपने पैरों पर खड़े होना ज़रूरी है चाहे उसका पति कमा रहा है उसको अच्छी लाइफ़ दे रहा है फिर भी उसको फाइनैंशली इंडिपेंडेंट होना चाहिए।
5.ड्राइविंग सीखना
ड्राइविंग करना तो औरतों को आना चाहिए। बहुत सी औरतें इसे ज़रूरी नहीं समझती लेकिन इसको चलाना आपको आना चाहिए। यह स्किल आपको आत्म निर्भर बनाएगा और आपको हेल्प करेगा। इसलिए आपको एक चीज़ तो ड्राइव करनी आनी चाहिए जैसे स्कूटर, बाइक और गाड़ी। इनमें से कोई भी आप सीख लो।
6.अकेले-आना और जाना
आज भी बहुत सी औरतें अकेले आने-जाने से डरती हैं लेकिन उन्हें अकेले आना -जान सीख लेना चाहिए। इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है। आप अपना ख़्याल रखना भी सीखिए और कही पे आने-जाने के लिए जो भी चीजें ज़रूरी उन सब को तैयार रखिए।
ऐसी और भी बहुत सी चीजें जो एक औरत को अपनी 30 की उम्र तक सीख लेनी चाहिए। यह कुछ बेसिक चीजें है जो औरत को सीखनी ही चाहिए। इसके बिना वे आत्म- निर्भर नहीं बन पाएँगी।