What Is Success: सबके जीवन में सफलता का एक अलग समय होता है और सबको एक अलग स्टेज पर आकर के ही सफलता मिलती है। कई लोगों को सफलता से पहले कई सारी सिख और पाठ की आवश्यकता होती है। तो कई लोगों को सफलता जल्दी मिल जाती है लेकिन ऐसे में खुद को किसी से कंपेयर करना ठीक नहीं होता। तुलना लोगों में कॉन्फिडेंस की कमी का कारण बनता है। आईए इसके बारे में कुछ चर्चा करते हैं।
सबकी सफलता की चाभी एक नहीं होती, खुद को दूसरों से कंपेयर न करें
जीवन में सबके लिए सफलता का मतलब अलग-अलग होता है किसी के लिए सफलता का अर्थ पैसे कमाना होता है किसी के लिए ज्ञान पाना किसी के लिए इज्जत कमाना तो किसी के लिए केवल रोजी-रोटी।
ऐसे ही सफलता की चाभी भी सबके लिए अलग-अलग होती है। जैसे किसी के लिए सुबह उठकर मेहनत करना काम करता है। तो किसी के लिए रात में जागकर मेहनत करना। ऐसे में किसी की सफलता और मेहनत को खुद से कंपेयर करना ठीक नहीं होता है।
अपने ड्रीम्स को किसी से भी कंपेयर करना और यह सोचना की बड़े सपने देखना गलत है सही नहीं। यदि आपको आपके अंदर यह प्रतिभा दिखाई देती है कि आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। तो अपने ऊपर भरोसा रखें और मेहनत करें।
आपकी मेहनत करने का तरीका कोई भी हो केवल इस बात का ध्यान रखें कि सबके लिए मेहनत सफलता का मतलब अलग-अलग होता है। कंपैरिजन कहीं ना कहीं आपके अंदर के कॉन्फिडेंस और मोटिवेशन को धीरे-धीरे कम कर देता है।
सफलता के लिए क्या जरूरी है?
सफलता के लिए जरूरी है कि अपने गोल बनाएं और उसे पूरा करें। इसके अलावा खुद पर भरोसा रखें। मेहनत करना जरूरी है मगर खुद को इतना ज्यादा बर्न आउट ना करें की अगली बार मेहनत करने की हिम्मत कम पड़े।
अपने काम को छोटे-छोटे स्टेप में बात ले। बीच-बीच में ब्रेक ले। अपना ध्यान रखना भी जरूरी है। मोटिवेशन के लिए अच्छी किताबें को भी पढ़े। एंटरटेनमेंट भी जरूरी है क्योंकि दिमाग पर बहुत ज्यादा प्रेशर डालने से भी कई बार मेहनत नहीं हो पाती है।