How To Spend Quality Time With Your Partner? : बिज़ी शेड्यूल में से अपने पार्टनर के लिए टाइम निकालना मुश्किल हो जाता है। जब भी मौका मिले तभी एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। लेकिन आप एक दूसरे के साथ कितना टाइम गुज़ारते हैं इससे ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट है कि आपके टाइम की क्वालिटी कैसी है।
कैसे गुज़ारें अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम
अपने पार्टनर के साथ अच्छा क्वालिटी टाइम गुज़ारने का मतलब होता है कि आप उनका हाथ अपने हाथ में लेकर अपने प्यार का इज़हार पर पा रहे हैं और अपने दिल की हज़ार बातों को उनके सामने खोल कर रख पा रहे हैं। क्वालिटी टाइम का मतलब है कि वो वक्त सिर्फ आप दोनों का है और आपका प्यार, अटेंशन उस वक़्त किसी और के नहीं सिर्फ आपके पार्टनर के हैं। इसमें ज़रूरी नहीं कि आप फिजिकली इंटिमेट ही हों, बल्कि 'it's all about being together'.
1. मूवी प्लान करें
आप अपने पार्टनर के साथ अपना अच्छा टाइम स्पेंड करने के लिए कोई मूवी या वेब-सीरीज प्लान कर सकते हैं। आप बाहर जाने की जगह घर पर भी उनकी, अपनी या दोनों की फेवरेट मूवीज देख सकते हैं। इसकी प्लानिंग के लिए आप कुछ मूवीज की लिस्ट त्यार कर के रखें और वीकेंड पर वो सारी मूवीज एक साथ एन्जॉय करें।
2. एक साथ गेम्स खेलें
अगर आप अपने पार्टनर के साथ टाइम बिताने के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो कोई भी फिजिकल गेम्स या फिर ऑनलाइन वीडियो गेम्स खेल सकते हैं। इससे आप अच्छा टाइम एक दूसरे के साथ बिता सकते हैं।
3. किचन में एक दूसरे के साथ
जब आप दोंनो पार्टनर्स वर्किंग हों तो आप दोनों का फ्री टाइम एक दूसरे के साथ बिताने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है। इसमें आप दोनों खाना बना कर टाइम तो स्पेंड करेंगे ही बल्कि एक टीम की तरह भी दिखेंगे। इससे आपकी अच्छी मेमोरीज भी बनेगीं और पूरे दिन की थकान भी दूर होगी।
4. उनकी बातों को ध्यान से सुनें
घड़ी पर एक दूसरे के साथ बिताया समय नोट करने से बेहतर है कि आपको पता हो कि वह टाइम बेस्ट क्वालिटी था। इसके लिए आपको एक दूसरे की बात को ध्यान से सुनना भी पड़ेगा। आपका पार्टनर आपसे जो भी कह रहा हो उसमें रूचि दिखाएँ और ध्यान से सुनें भी। उनका दिन कैसे गया या फिर उनकी कोई फीलिंग जो वे आपके साथ शेयर करना चाहते हों आपके लिए सुनना ज़रूरी है।
5. लॉन्ग ड्राइव भी कर सकते हैं ट्राई
एक दूसरे के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का एक अच्छा ज़रिया हो सकता है। इसका बेस्ट पार्ट यह है कि आपको कोई तीसरा पर्सन डिस्टर्ब नहीं कर सकता और आप दूर किसी शांत जगह पर जा कर अपना समय बिता सकते हैं।