Family Planning: जानिए परिवार नियोजन क्यों है ज़रूरी?

अधिक जनसंख्या का होना न केवल एक देश, राज्य को बल्कि परिवार को भी प्रभावित करता है। परिवार नियोजन की जागरूकता के लिए सरकार कई सारे कैंपेन भी चलाती है। आइये जानते हैं कि परिवार नियोजन के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं और यह क्यों जरूरी है?

author-image
Anshika Pandey
New Update
pregnancy amd Partner

(Image Credit: File Image)

Why Family Planning Is Important?: अक्सर देखा जाता है कि बेरोज़गारी और अशिक्षा के कारण जनसंख्या में वृद्धि काफी अधिक हो गई है। जिसके कारण नेचुरल रिसोर्सेज की अधिक खपत भी होने लगी है। अधिक जनसंख्या का होना न केवल एक देश, राज्य को बल्कि परिवार को भी प्रभावित करता है इसके कई सारे पहलू हो सकते हैं। परिवार नियोजन की जागरूकता के लिए सरकार कई सारे कैंपेन भी चलाती है। आइये जानते हैं कि परिवार नियोजन के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं और यह क्यों जरूरी है?

परिवार नियोजन क्यों है ज़रूरी?

1. माँ और बच्चे की सुरक्षा

Advertisment

कई बार देखा जाता है कि 35 की उम्र के बाद गर्भधारण करने वाली महिलाओं को कई सारे कॉम्प्लिकेशंस झेलने पड़ते हैं। चार से अधिक बच्चों को जन्म देने पर भी महिलाओं को हार्ट डिसीज होने का खतरा होता है। इसीलिए यह जरूरी है कि परिवार नियोजन किया जाए। जिससे इन सारे खतरों के बारे में पहले पता लग जाता है जिससे माँ और बच्चे सुरक्षित रहते हैं।

2. कॉम्प्लिकेशन के बारे में पता लग जाता है

गर्भावस्था के दौरान होने वाली कॉम्प्लिकेशंस और हेल्थ इशू जो कि बच्चे और माँ दोनों को ही हो सकती है उसके बारे में पता लगाने के लिए परिवार नियोजन आवश्यक है इससे बच्चे और माँ को सुरक्षा मिलती है। 

3. बच्चे के अच्छे फ्यूचर के लिए

एक बच्चे की फ्यूचर के लिए उसके स्कूल, कॉलेज ट्यूशन और फैसेलिटीज के खर्चे काफी अधिक होते हैं। ऐसे परिवार नियोजन करने से आपको यह पता रहता है कि आप कितने बच्चों के खर्चे उठा सकते हैं। 

4. यंग लड़कियों को अर्ली प्रेगनेंसी से बचाया जा सकता है

Advertisment

अभी कई परिवारों में पुरानी प्रथाओं के अनुसार लड़कियों की शादी जल्दी की जाती है सरकार के कड़े नियमों की वजह से उनका विवाह किशोरावस्था में तो नहीं किया जाता मगर 18 की उम्र होते ही उनका विवाह कर दिया जाता है। जिससे कि अर्ली प्रेगनेंसी का खतरा होता है परिवार नियोजन से यंग लड़कियों को इससे बचाया जा सकता है। यह जरूरी है कि एक महिला मानसिक और शारीरिक रूप से प्रेगनेंसी के लिए तैयार हो। 

5. वित्तीय स्थिरता

एक बच्चे के खर्चे के अलावा भी परिवार में कई सारे खर्चे होते हैं। एक परिवार को चलाना आज के जमाने में काफी महंगा है। परिवार नियोजन से परिवार में वित्तीय स्थिरता आती है जो कि बच्चे की फ्यूचर को भी सिक्योर करती है।

Family Planning