Advertisment

क्यों है GenZ में इतनी AI Dependency

न्यू जनरेशन में काफी ज्यादा निर्भरता देखी जा रही है। यह निर्भरता किसी इनफॉरमेशन सोर्स से बढ़कर के आसान और गलत सोर्स की तरफ ज्यादा बढ़ती चली जा रही है। आईए जानते हैं जिंदगी में इतनी एड पेंडेंसी क्यों है।

author-image
Anshika Pandey
New Update
Ethical AI

(Image Credit: File Image)

Why GenZ Pendant On AI: न्यू जनरेशन में काफी ज्यादा निर्भरता देखी जा रही है। यह निर्भरता किसी इनफॉरमेशन सोर्स से बढ़कर के आसान और गलत सोर्स की तरफ ज्यादा बढ़ती चली जा रही है। अपने हर कार्य को पूरा करने के लिए चाहे वह असाइनमेंट हो रिसर्च हो लोग AI का इस्तेमाल काफी ज्यादा कर रहे हैं। यही कारण है कि ब्रेन डेवलपमेंट में भी काफी ज्यादा प्रॉब्लम देखी जा रही है। यदि अपने रिसर्च को आप स्वयं के ऊपर निर्भर होकर के नहीं करते हैं। तो उस रिसर्च का कोई अर्थ नहीं निकलता है। आईए जानते हैं जिंदगी में इतनी एड पेंडेंसी क्यों है।

Advertisment

क्यों है GenZ में इतनी AI Dependency 

काफी सारे सोर्स उपलब्ध 

इस वक्त सोशल मीडिया में काफी ज्यादा सोच उपलब्धता होने के कारण कई सोर्स भी अलग-अलग बातें और चीज उपलब्ध होती है। ऐसे में एक बार में एकत्र करना और समझना मुश्किल हो जाता है इसलिए अपने काम को आसान बनाने के लिए एक ही रिलायबल सोर्स खोज कर बिना रिसर्च के अपना काम पूरा करने की कोशिश की जाती है।

Advertisment

डिस्ट्रैक्शन 

सोशल मीडिया में बहुत सारे डिस्ट्रैक्शन होने के कारण भी डिपेंडेंसी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। जब बिना रिचार्ज की बहुत सारी चीज उपल्ब होने लग जाती है तो डिपेंडेंसी होना भी नॉर्मल है। इसके लिए अपने डिस्ट्रैक्शनशंस को दूर करना आवश्यक है।

गाइडेंस की कमी 

Advertisment

आपका समय में लोग अपने सीनियर से ज्यादा सोशल मीडिया से गाइडेंस लेना पसंद करते हैं जिसके कारण गलत गाइडेंस मिलती है और खुद के रिसर्च और ब्रेन डेवलपमेंट में कमी देखी जाती है। 

सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल

सोशल मीडिया के बहुत अधिक इस्तेमाल से काफी सारे रिसोर्सेस इकट्ठा होते हैं इन सारे सोर्स को कंबाइंड करके ही AI अपनी सारी इनफार्मेशन देता है। ऐसे में सोशल मीडिया का अत्यधिक इस्तेमाल आपको यही पर भी डिपेंड बना देता है। 

Advertisment

कन्फ्यूजन

मार्केट में बहुत सारे उपलब्ध सोर्स में काफी ज्यादा कन्फ्यूजन होने के कारण लोग एक जगह एकत्र इनफॉरमेशन को लेना ज्यादा पसंद करते हैं पर इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि यह आपको कितना ज्यादा डिपेंडेंट बना रहा है।

AI Distraction and Dependency
Advertisment