Advertisment

क्यों मानसून में Menstrual Cup से पैड को करें रिप्लेस?

ब्लॉग: बारिश के मौसम में पैड का इस्तेमाल करने से वजाइना के आसपास जलन और खुजली का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में स्वैटिंग संक्रमण के जोखिम से बचाए रखने के लिए सैनिटरी पैड से मेंस्ट्रुअल कप बेहतर उपयोगी होता है।

author-image
Ruma Singh
New Update
png 213

( Credit Image: File Image)

Why Menstrual Cups Are Better Than Sanitary Pads For Period Hygiene In Monsoon? पीरियड्स को आरामदायक बनाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स आ चुके हैं। जिसमें सैनिटरी पैड, टैम्पोन और मेंस्ट्रुअल कप शामिल हैं, लेकिन 80% महिलाएं पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं। जब बात करें मानसून कि, तो ऐसे में सैनिटरी पैड को मेंस्ट्रुअल कप से रिप्लेस करना बेहतर उपाय माना जाता है, क्योंकि इस दौरान मेंस्ट्रुअल कप में गीलापन और स्टेन लगने के खतरे से बचने का संभावना कम रहता है। दरअसल, बारिश के मौसम में पैड का इस्तेमाल करने से वजाइना के आसपास जलन और खुजली का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में स्वैटिंग संक्रमण के जोखिम से बचाए रखने के लिए सैनिटरी पैड से मेंस्ट्रुअल कप बेहतर उपयोगी होता है।

Advertisment

क्यों मानसून में मेंस्ट्रुअल कप से पैड को करें रिप्लेस? 

1. लीकेज से बचाएं

मॉनसून में पैड का गीला होने का डर बना रहता है। जिस कारण लीकेज की भी संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में बारिश के मौसम में मेंस्ट्रुअल कप बेहतर होता है, क्योंकि इसमें लीकेज का खतरा कम रहने के साथ-साथ किसी तरह का गीला होने का भी डर नहीं रहता। जिससे आप सहज होकर मॉनसून में हर तरह की एक्टिविटी में शामिल हो सकती हैं।

Advertisment

2. संक्रमण से बचाएं

बूंदा बूंदी होने के कारण वातावरण में मॉइश्चर बढ़ने लगता है। जिससे सैनिटरी पैड और अंडरगारमेंट्स में गीलापन बढ़ जाता है। जो कई तरह के संक्रमण और स्वैटिंग का कारण बनता है। ऐसे में वजाइना में समस्याएं शुरू हो जाती हैं, इसलिए मानसून में संक्रमण से बचने के लिए मेंस्ट्रुअल कप बेहतर उपयोगी साबित होते हैं।

3. असहज होने से बचना 

Advertisment

इस मौसम में सैनिटरी पैड का गीला रहने के कारण महिलाएं खुद में अनकंफरटेबल महसूस करने लगती हैं। जिस कारण वो किसी भी तरह की गतिविधि में शामिल नहीं हो पाती, जो कि मेंस्ट्रुअल कप से उन्हें खुद में कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है और वो लीकेज की चिंता किए बगैर हर कार्य करती हैं।

4. बदलने का झंझट नहीं 

कई बार भारी वर्षा के कारण हम स्वस्थ शौचालय तक नहीं पहुंच पाते और उसी में सैनिटरी पैड का लीकेज का डर बना रहता है। ऐसे में मेंस्ट्रुअल कप बेहतर होते हैं, क्योंकि यह लंबे समय तक पहनने का समय देता है। जिस कारण बार-बार बदलने का झंझट नहीं रहता। इसे आप 10 से 12 घंटे तक अपने ब्लड फ्लो के हिसाब से पहन सकती हैं।

Advertisment

5. स्वच्छता बनाए रखना 

यह आपको मानसून के दौरान भी स्वच्छता बनाए रखता है। इसे आप रीयूजेबल के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कप को खाली करने के बाद साफ पानी से धोकर आप इसका दोबारा यूज कर सकती है, जो आपको टिकाऊ और लागत प्रभावी विकल्प बन जाता है। एकल उपयोग करने वाली सैनिटरी प्रोडक्ट्स पर से आपकी निर्भरता कम हो जाती है।

Menstrual cup sanitary pads Menstrual Cups मानसून Use Menstrual Cups Period Hygiene Guide Pads vs Menstrual Cups
Advertisment