Advertisment

क्यों Misgendering हमारे लिए खतरनाक है?

बहुत बार हम लोगों को उस जेंडर से बुलाने लग जाते हैं जो वो ट्रांजिशन से पहले होते हैं। इसे हम Misgendering कहते हैं। इसका मतलब होता है कि हम उस व्यक्ति को सही जेंडर से नहीं बुला रहे हैं जिससे उसे व्यक्ति को बुरा महसूस हो सकता है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
LGBTQ

File Image

Why Misgendering Is Harmful? अभी भी हमारा समाज का ढांचा एलजीबीटी के लोगों के अनुकूल नहीं बदला। आज भी जब इन लोगों की बात आ जाती है तो कहीं ना कहीं हम उन्हें दुख पहुंचा देते हैं लेकिन अगर हम इंक्लूजिविटी चाहते हैं तो हमें खुद में कुछ बदलाव करने होंगे। ऐसे ही आज हम एक टॉपिक आपके साथ डिस्कस करने जा रहे हैं जिसे हम Misgendering कहते हैं। बहुत बार हम लोगों को उस जेंडर से बुलाने लग जाते हैं जो वो ट्रांजिशन से पहले होते हैं। इसे हम Misgendering कहते हैं। इसका मतलब होता है कि हम उस व्यक्ति को सही जेंडर से नहीं बुला रहे हैं जिससे उसे व्यक्ति को बुरा महसूस हो सकता है।

Advertisment

क्यों Misgendering हमारे लिए खतरनाक है?

Assumptions मत लगाएं

कई बार हम व्यक्ति के हाव-भाव, बॉडी लैंग्वेज या फिर आवाज से अंदाजा लगा लेते हैं कि उस व्यक्ति का जेंडर क्या हो सकता है। इसके साथ ही जेनिटल से भी बहुत लोग समझ लेते हैं कि व्यक्ति का जेंडर क्या होना चाहिए। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर बार आप सही ही हों। इसलिए किसी की गलत पहचान करने से अच्छा है कि आप उनसे जाकर पूछ लें और उन्हें सही तरीके से आईडेंटिफाई करें।

Advertisment

सही Pronoun का इस्तेमाल करें

सही प्रोनाउन का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। इन्हें अपने नाम के स्थान पर इस्तेमाल करते हैं। किसी व्यक्ति के बारे में गलत अंदाजा लगाने से बेहतर है कि आप उसे उसके सही नाम या प्रोनाउन से बुला सकते हैं। आप किसी की अपीरियंस से उनके प्रोनाउन का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। इसलिए सही प्रोनाउन का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी हो जाता है।

गलती से सीखें

Advertisment

अगर आपने किसी व्यक्ति को गलत पर नाम से बुलाया है तो आपको अपनी गलती को जरूर मानना चाहिए और उस व्यक्ति से माफी जरूर मांगनी चाहिए। जब आप किसी व्यक्ति को गलत जेंडर से बुलाते हैं तो इससे उनकी भावनाएं भी आहत हो सकती है। इससे लोगों को लगता है कि उनकी रिस्पेक्ट नहीं की जा रही है और उन्हें सुरक्षित भी महसूस नहीं होता है। इसके साथ ही ऐसी एक्टिविटी के कारण ट्रांसफोबिया, होमोफोबिया या फिर सेक्सिज्म को बढावा मिल सकता है।

पहले से पूछें

इसलिए जरूरी है कि आप हमेशा ही किसी व्यक्ति को पहले से ही उनके जेंडर या प्रोनाउन के बारे में पूछें। इसके साथ ही आप इस बारे में प्रैक्टिस करें। अगर आप बार-बार इस गलती को कर रहे हैं तो आपको समझना चाहिए कि आपके साथ ऐसा क्यों हो रहा है और कहां पर आपको सुधार करने की जरूरत है। जब आप इसके बारे में प्रैक्टिस करेंगे तो आपके लिए माहौल आसान हो जाएगा और आप जब इस स्थिति से दोबारा एनकाउंटर होंगे तो आप इस गलती को करने से बच सकते हैं।

LGBTQ LGBTQIA LGBTQA+ Movement LGBTQ+ Community LGBTQIA Community LGBTQA+
Advertisment