Why Women Should Start Small Talk? आजकल के समय में लोगों ने बातचीत करना छोड़ दिया है या फिर बहुत कम हो गई है। हम सिर्फ जरूरत के समय पर बात करते हैं। हमें लगता है कि अगर हम किसी के साथ बिना काम के बात करेंगे तो हमारा इंप्रेशन अच्छा नहीं जाएगा। इसके कारण हमारी मेंटल वेल्बीइंग के ऊपर भी असर पड़ रहा है क्योंकि हमारा माइंड रिलैक्स ही नहीं होता है। हम अपने दिल की बातें किसी के साथ शेयर ही नहीं करते। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि क्यों महिलाओं को अपनी वेल्बीइंग के लिए स्मॉल टॉक करनी चाहिए?
क्यों महिलाओं को स्मॉल टॉक का हुनर सीखना चाहिए?
पावरफुल स्किल
स्मॉल टॉक एक ऐसा स्किल है जिसकी ताकत का अंदाजा हमें नहीं पता हैं। इस स्किल के साथ आप सिर्फ पर्सनल लाइफ में ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ को ग्रो कर सकते हैं। कई बार हमारे आसपास ऐसा माहौल बना होता है जहां पर बात करना कठिन होता है। वहीं पर अगर आप स्मॉल टॉक का स्किल जानते हैं तो आप एक कंफर्टेबल माहौल पैदा कर सकते हैं जिसमें सभी लोग आराम से बातचीत कर सकते हैं। जब आप किसी नए व्यक्ति को मिलते हैं और उनके साथ आप बातचीत करने वाले हैं तो ऐसे में स्मॉल टॉक से शुरुआत की जा सकती है।
बातचीत की शुरुआत का बढिय़ा तरीका
बातचीत की शुरुआत के लिए स्मॉल टॉक बहुत बढ़िया पहला कदम हो सकता है। अगर आप किसी ऑफिस मीटिंग, रोमांटिक डेट या किसी व्यक्ति को पहली बार मिल रहे हैं तो आप शुरुआत स्मॉल टॉप के साथ कर सकते हैं। जब हमें समझ नहीं आता है कि बातचीत की शुरुआत कैसे की जाए तब स्मॉल टॉक का स्किल आपके काम आ सकता है। इसके साथ ही अगर आपको लोगों से मिलने में मुश्किल आती है या फिर आपको उनके साथ बात करने में कठिनाई होती है तब भी स्मॉल टॉक एक बढ़िया तरीका हो सकता है।
मेंटल वेल्बीइंग
स्मॉल टॉक को अगर आप अपनी पर्सनल लाइफ में भी शामिल करते हैं तो आपकी मेंटल वेल्बीइंग के ऊपर बहुत असर पड़ता है। असल में महिलाएं बहुत ज्यादा मेंटल स्ट्रेस में रहती हैं। उन्हें बात करने के लिए कोई नहीं मिलता है तो अगर वह किसी के साथ कुछ शेयर करना चाहती है या फिर उन्हें कहीं पर सुरक्षित महसूस हो रहा है तो ऐसे में स्मॉल टॉक के साथ शुरुआत की जा सकती है। ऐसे में आप बहुत ही रिलैक्स महसूस करेंगे। आप उन चीजों के बारे में भी बात कर सकते हैं जिन्हें बहुत सारे लोग जरूरी नहीं मानते हैं।