Advertisment

Life Style: आपकी ज़िंदगी का उद्देश्य होना ज़रूरी क्यों है?

लाइफ़स्टाइल | ब्लॉग: हमारी ज़िंदगी का उद्देश्य हमें ज़िंदगी बेहतर तरीके से जीने के लिए प्रेरित करता है। कई बार हमें अपनी ज़िंदगी का पर्पस पता ही नहीं होता, लेकिन जब हमारे पास जीवन जीना का उद्देश्य होता है तब हम दूसरों को भी अच्छी ज़िंदगी जीने में मदद करते हैं।

author-image
Mandie Panesar
New Update
Purpose (Pinterest).png

Why You Must Have Purpose Of Your Life? (Image Credit: Pinterest)

Why You Must Have Purpose Of Your Life? हमारी ज़िंदगी का उद्देश्य या पर्पस हमें ज़िंदगी को बेहतर तरीके से जीने के लिए प्रेरित करता है। कई बार हमें अपनी ज़िंदगी का पर्पस पता ही नहीं होता और हम ऐसे ही ज़िंदगी जीते जाते हैं। लेकिन जब हमारे पास जीवन जीना का उद्देश्य होता है तब हम दूसरों को भी अच्छी ज़िंदगी जीने में मदद करते हैं और खुद भी अच्छे तरीके से ज़िंदगी जीने की तरफ मोटीवेट होते हैं। 

Advertisment

आपकी ज़िंदगी का उद्देश्य होना ज़रूरी क्यों है?

ज़िंदगी का उद्देश्य हमें हमारे जीवन का असल मोटिव समझाता है और उस मोटिव को पूरा करने के लिए रास्ता दिखाता है। उद्देश्य हमें यह समझने में मदद करता है कि हमें ज़िंदगी में क्या अचीव करना है और यह क्यों ज़रूरी है। अगर आपके पास अपनी ज़िंदगी का पर्पस है तो आप दूसरे लोगों से ज़्यादा खुश और सक्सेसफुल होते हैं। आइए जानते हैं कि आपकी ज़िंदगी का उद्देश्य होना क्यों ज़रूरी है। 

1. ज़िंदगी में डिसिप्लिन बनता है

Advertisment

जब हमें अपनी लाइफ का पर्पस पता हो, तो हम ज़्यादा डिसिप्लिनड हो पाते हैं। हमें अपने गोल्स के बारे में पता होता है और हम उस पर काम करने के लिए डेस्परेट रहते हैं। इस तरह हम ज़्यादा पंक्चुअल होते हैं और हमारी ज़िंदगी भी सॉर्टेड और ऑर्गेनाईज़ेड हो जाती है। 

2. डायरेक्शनलेस्स नहीं रहते

आपकी ज़िंदगी का पर्पस ढूंढ लेने से आपको यह क्लियर होता है कि आपके लिए क्या ज़रूरी है और क्या नहीं। इस तरह आप अपनी ज़िंदगी का रास्ता चूज़ कर पाते हैं और अपने गोल को अचीव करने का सफर शुरू करते हैं। इसमें सबसे अहम् यह होता कि आपको सही रास्ता और दिशा बिलकुल क्लियर होते हैं। 

Advertisment

3. समय और पैसे बचते हैं

अपनी ज़िंदगी का उद्देश्य जानने के बाद जब आप उस पर प्लानिंग के साथ काम करते हैं तो आपके एफ्फोर्ट्स, समय और पैसा सही दिशा में यूज़ होते हैं। दिन पर दिन आप अपने गोल की तरफ एक सही कदम बढ़ा पाते हैं। इस तरह आप गलत जगह अपने पैसे, समय और एफ्फोर्ट्स को वेस्ट करने की जगह अपने सोर्सेज को सही जगह इस्तेमाल कर पाते हैं। 

4. आपका नेटवर्क बनता है

Advertisment

आपका पर्पस आपको अपने लिए सही नेटवर्क और फ्रेंड सर्किल चुनने का मौका देता है। आप अपने पर्पस को सॉल्व करने के लिए जिस रस्ते पर चलते हैं, उस रस्ते पर आपको सेम पर्पस वाले लोग मिलते हैं। आप उनके साथ अपने आइडियाज और ओपिनियनस शेयर और एक्सचेंज कर पाते हैं। आप इधर-उधर भटकने की जगह सही लोगों से मिलते हैं और आपकी नॉलेज में वृद्धि होती है। 

5. सफलता आपके कदम चूमती है 

जिन लोगों के पास पर्पस नहीं होता, वे लोग ज़िंदगी में ज़्यादा कुछ अचीव नहीं कर पाते, लेकिन एक उद्देश्य के साथ चलने वाले इंसान जब पूरी प्लानिंग और रिसोर्सेज के साथ चलते हैं तो उन्हें अपनी टर्म्स पर सक्सेस मिलती है और वे अपनी ज़िंदगी से सैटिस्फाई भी रहते हैं।  

ज़िंदगी का उद्देश्य
Advertisment