भारतीय वायुसेना: यूनाइटेड स्टेट्स, चीन और रूस के बाद पूरी दुनिया मे भारतीय वायुसेन चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। 8 अक्टूबर, 1932 को भारतीय वायुसेन की स्थापना हुई थी और इस साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेन दिवस मनाया गया जिसका 91st ऐनवर्सरी था। यह सेलीब्रैशन प्रयागराज मे हुआ जहाँ कुल 120 वायुसेना हिस्सा लिए।
Significance of Indian Air Force Day 2023
भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर 1932 को स्थापित की गई थी जिसके बाद इस दिन को हर साल ऐनवर्सरी के रूप मे मनाया जाता है। इस दिन भारत मे वायु सेना अड्डे पर छुट्टी के लिए परेड और एयर शो आयोजित किए जाते है। यह दिन जमीन पर लड़ने वाली सेना की सहायता के लिए भारतीय वायु सेना की स्थापना के लिए मनाया जाता है।
Indian Air Force Day 2023 Celebration
भारतीय वायुसेन दिवस 2023 का मोटो है "नभम स्पर्शम दीपथम" जिसका अर्थ है आसमान को ग्लोरी के साथ छूओ। हर साल की तरह इस साल भी भारतीय वायु सेना दिवस पूरे उत्साह और गर्व के साथ देश की विभिन्न हवाई स्टेशन पर मनाया गया। हर साल की तरह मिलिटरी परेड का भी आयोजन किया गया।
Woman officer takes command for Indian Air Force Day parade
प्रयागराज मे हुए भारतीय वायु सेना दिवस के मौके पर ग्रुप कप्तान शालीजा धामी पहली भारतीय महिला ऑफिसर रही जिन्होंने भारतीय वायुसेना परेड की कमान को संभाला। हेलिकाप्टर पायलट शालीजा धामी मार्च मे हुए फ्रंटलाइन IAF कम्बैट यूनिट की कमान संभालने वाली भी पहलीं महिला रही है। धामी एक क्वालफाइड फ्लाइइंग इन्स्ट्रक्टर है जिन्होंने 2800 घंटे से ज्यादा की उड़ान भरी है। आज के समय मे वर्दी मे महिलाओ को पुरुषों के साथ खड़ा किया जा रहा है जहाँ सेंट्रल रोलेस सौंपे जा रहे है। वह लड़ाकू विमान की उड़ान भर रही है, ऑफिसर रैंक से नीचे की रैंक मे शामिल हो रही है और साथ ही नैशनल डिफेन्स अकादेमी मे ट्रैनिंग भी ले रही है।