/hindi/media/media_files/nJNzH6oEQiUnXIqEf4nN.jpg)
(Image credit- Freepik)
Women Empowerment In Workplace: समय के साथ-साथ, समाज में महिलाओं की भूमिका में भी बदलाव हो रहे हैं और कार्य वाली जगह इसमें कोई ज़रूरी योगदान नहीं कर रहे हैं। महिलाओं को कार्य वाली जगहों पर एम्पॉवर करना महत्वपूर्ण है, न केवल समाज के लिए बल्कि इकनोमिक डेवलपमेंट के लिए भी। इसे समझते हैं कि कैसे महिलाओं को कार्यस्थल में एम्पावरमेंट मिल सकता है और इससे कैसे समृद्धि हो सकती है।
Empowerment: महिलाओं को कार्यस्थल में कैसे बनाये सशक्त?
1. महिलाओंकेबारेमेंअवेयरनेसरखनाहोगा
पहलेतो, महिलाओंकोशिक्षितबनानाहोगा।शिक्षाकीज़रूरतकोजानकरसमाजमेंबदलावआपाएगाऔरमहिलाओंकोभीज़्यादासेज़्यादाअवसरमिलेंगे।शिक्षितमहिलाएंऑफिसमेंअधिकपॉज़िटिवरूपसेयोगदानकरसकेंगीऔरअपनेटैलेंटकाबेहतरतरीकेसेउपयोगकरसकेंगी।
2. महिलाओंकोसपोर्टकरना
दूसराज़रूरीकदमहैमहिलाओंकोसपोर्टकरना।ऑफिसमेंएकसुरक्षितऔरसहानुभूतिवातावरणबनानाकाफ़ीज़रूरीहैताकिमहिलाएंअपनेकाममें कैपेबलहोसकेंऔरवेअपनेविचारोंकोखुलकररखसकें।महिलाओंकोउनकीज़रूरतेऔर क्वॉलिफिकेशन्स केआधारपरप्रोत्साहितकरनाचाहिए, जिससेउन्हेंअपनेटैलेंट्सकापूरापोटेंशियलप्राप्तहोसके।
3. महिलाओंकोबराबरीकाहकदेना
तीसरामहत्वपूर्णपहलूहैमहिलाओंकोबराबरीकाहकदेना।समाजमें वीमेन एम्पावरमेंट कोसमझानेऔरसमझनेकेलिएहमेंमहिलाओंकोबराबरीकाहकप्रदानकरनाहोगा।ऑफिसमेंमहिलाओंकोसमानसैलरी, समानअवसरऔरसमानसुरक्षाप्रदानकरनाचाहिए।इससेमहिलाएंअपनेटैलेंटकापूराप्रदर्शनकरनेमेंसफलहोसकेंगीऔरवेअपनी कैपेबिलिटीज़कासहीइनामप्राप्तकरसकेंगी।
4. समाजमेंबदलावलानाहमसभीकीज़िम्मेदारी
महिलाओंकोकार्यस्थलमेंसशक्तिकरणकेलिएसमाजमेंबदलावलानाहमसभीकीज़िम्मेदारीहै।हमेंयहसमझनाहोगाकिमहिलाएं भी समाज का हिस्साहैंऔरउन्हेंसमानताऔरसमर्थनकाहकहै।केवलऐसेहीहमसमृद्धिऔरसमाजमेंएकतालासकतेहैं।
5. महिलाएंसमाजकेपिलरकीतरहहैं
हमेंयहभीध्यानमेंरखनाचाहिएकिमहिलाओंकोएम्पावरमेंटदेनासिर्फऑफिसमेंहीनहीं, बल्किसमाजकेहरक्षेत्रमेंहोनाचाहिए।महिलाएंसमाजकेपिलरकीतरहहैंऔरउन्हेंसशक्तबनाकरहीहमसमृद्धिऔरसमाजमेंसमानताप्राप्तकरसकतेहैं।