5 Best Bollywood Films Based On Women Career: हम सब आज 21वीं सदी से ताल्लुक रखते हैं पर आज भी हमें ज्यादातर समय ये देखने को मिलता है कि बहुत से परिवार हैं जो अपनी बेटी या बहू को नौकरी करने की आजादी नहीं देते हैं और उनके आगे की पढ़ाई के लिए नहीं मानते हैं। उनके लिए बेटी बहू का ज्यादा पढ़ा होना भी गलत और अनावश्यक होता है क्योंकि उनका ये मानना होता है ज्यादा पढ़ लिख लेने से उनकी बेटियां या बहू उनकी नहीं सुनेंगी और अपनी मनमानी करेंगी। हमारे समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो ये सोचते हैं कि बहू बेटी को ज्यादा पढ़ने से या उनके सपने साकार करने से क्या होगा क्योंकि शादी कर के तो उन्हें अपना घर ही संभालना है।
महिला करियर पर आधारित 5 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में
1. Gunjan Saxena (2020)
गुंजन सक्सेना फिल्म 2020 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसके निर्देशक शरण शर्मा हैं। ये फिल्म गुंजन नामक लड़की पर आधारित है जिसका किरदार अभिनेत्री जानवी कपूर ने निभाया है। गुंजन सक्सेना की फिल्म 1984 के वक्त को रिफ्लेक्ट किया गया है, जिस वक्त एक लड़की के करियर को उतना महत्व नहीं दिया जाता था और उनकी शादी भी कम उम्र में करवा दी जाती थी। गुंजन की कहानी हर युवा लड़की के लिए काफी प्रेरणादायक है।
2. Badrinath Ki Dulhania (2014)
ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी और इसके निर्देशक शशांक खेतान हैं। ये एक रोमैंटिक फिल्म है जिसके दो मुख्य किरदार हैं बद्री (वरुण धवन) और वैदेही (आलिया भट्ट) पर इस फिल्म में एक और बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर को दिखाया गया है जो महिलाओं का करियर है। वैदेही जो कि एक उदारवादी और आत्मनिर्भर लड़की है उसे बद्री से प्यार हो जाता है पर बद्री के परिवार वाले काफी डोमिनेटिंग होते हैं जिन्हे बहू का काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता इसलिए वैदेही अपनी शादी वाले दिन भाग कर सिंगापुर चली जाती है।
3. Shaadi mei zaroor aana (2017)
शादी में जरूर आना 2017 की फिल्म है। ये फिल्म रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी का मिक्सचर है और इसे डायरेक्ट रत्ना सिन्हा ने किया है। इस फिल्म में मुख्य सहायक किरदार हैं आरती शुक्ला (कीर्ति खरबंदा) और सत्येन्द्र (राजकुमार राव)। ये फिल्म मध्यमवर्गीय परिवारों पर बनी है जहां सत्येन्द्र एक सरकारी क्लर्क होता है जिसका रिश्ता आरती से पक्का होती है जो एक काफी सुंदर और बुद्धिमान लड़की होती है जिसका पीसीएस अधिकारी बनाना सपना होता है और उसके लिए वो परीक्षा भी देती है।
4. Fashion (2004)
फैशन एक ग्लैमरस फिल्म है जो 2004 में रिलीज हुई थी और इसके निर्देशक मधुर बंधारकर हैं। इस फिल्म की मुख्य किरदार मेघना माथुर (प्रियंका चोपड़ा जोनास) पर बनाई गई है जो एक छोटे शहर की लड़की होती है पर वह एक सुपर मॉडल बनना चाहती है जो अपने माता-पिता को मना लेती और सपनों की नगरी मुंबई आती है पर मेघा के लिए यह सफर आसान नहीं होती है, उसे बहुत सारे परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
5. Mary kom
मैरी कॉम एक जीवनी फिल्म है जो मशहूर बॉक्सर 'मैरी कॉम' पर बनी है कि किस तरह उन्हें अपनी यात्रा शुरू कि और कौन-कौन से संघर्षों का सामना करना पडा, इनके निर्देशक ओमंक कुमार हैं। मैरी कॉम का पूरा नाम मंगते चुंगनेइजैंग मैरी कॉम कहा गया है कि जो एक उच्च किसान परिवार से संबंधित है, पर मैरी को एक दस्ताने हवाई दुर्घटना में मिलता है, जिसे वो काफी अटैच्ड हो जाती है और इसी के साथ उनका बॉक्सर बनने की यात्रा शुरू होती है जो पर उनके पिता को पसंद नहीं होता है पर वे उनसे