Advertisment

Failure Of Love Marriage: जानिए लव मैरेज के असफल होने की कुछ वजहें

रिलेशनशिप: आज कल के समय में लव मैरेज काफी ज्यादा प्रचलित है। विदेशों में तो यह बहुत ही ज्यादा है लेकिन अब भारत के भी गाँव और शहरों के बड़ी मात्रा में लोग लव मैरेज कर रहे हैं। प्यार रिलेशनशिप और फिर शादी बहुत नार्मल बात है। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में-

author-image
Priya Singh
New Update
Failure Of Love Marriage (Punjab Keshari)

Know Some Reasons For The Failure Of Love Marriage(Image Credit - Punjab Keshari)

Failure Of Love Marriage: आज कल के समय में लव मैरेज काफी ज्यादा प्रचलित हैं। विदेशों में तो यह बहुत ही ज्यादा है लेकिन अब भारत के भी गाँव और शहरों के बड़ी मात्रा में लोग लव मैरेज कर रहे हैं। प्यार रिलेशनशिप और फिर शादी बहुत नार्मल बात है। लेकिन लव मैरेज के विफल होने के बहुत ज्यादा चांसेज देखे जाते हैं। क्या कभी सोचा है कि इसकी वजहें क्या होती हैं। लव मैरेज में तो लोग एक दूसरे को खुद पसंद करते हैं। साथ रहते हैं फिर शादी करते हैं तो शादी के बाद ऐसा क्यों होता है। अक्सर जब कपल्स रिलेशनशिप में होते हैं तो उन्हें लगता है कि सब सही है उनका पार्टनर हमेसा उनके एकार्डिंग रहेगा लेकिन शादी के बाद चीजें बदलती हैं जिसे लोग एक्सेप्ट नहीं कर पाते और ऐसे में शादियों के टूटने के चांसेज बहुत बढ़ जाते हैं। आइये विस्तार से जानते हैं कि लव मैरेज में डिवोर्स होने के कारण क्या हैं। 

Advertisment

जानिए लव मैरेज क्यों विफल होती हैं

1. अनरियलिस्टिक एक्सपेक्टेशन रखना 

लव मैरेज करते समय लोग अपने पार्टनर और रिलेशन के बारे में अजीबो-गरीब एक्सपेक्टेशन रखते हैं जो शादी के बाद पूरी नहीं हो पाती हैं क्योंकि शादी के बाद रिश्ते में बदलाव आते हैं और चीजें पहले जैसी नहीं होती हैं। इसलिए जब रियलिटी उनकी उम्मीदों से मैच नहीं होती तो वे निराश हो जाते हैं और यही निराशा रिश्ते को बिगाड़ देती है।

Advertisment

2. कैम्पैटिबिलिटी की कमी 

एक सक्सेसफुल मैरेज के लिए मूल्यों, लक्ष्यों, कम्युनिकेशन के तरीके और लाइफ स्टाइल आदि प्राइमरी और इम्पोर्टेंट होते हैं। अगर शादी के बाद पार्टनर्स में इनकैम्पैटिबिलिटी का पता चलता है तो इससे संघर्ष और रिश्ते में तनाव पैदा हो जाता है जो कि रिश्ते के टूटने का कारण बन सकता है।

3. कमिटमेंट की कमी 

Advertisment

लव मैरेज के लिए रिश्ते को चलाने के लिए दोनों पार्टनर्स की ओर से मजबूत कमिटमेंट की जरूरत होती है। अगर दोनों में से कोई एक में भी समस्याओं से निपटने और रिश्ते मजबूत बनाने में पीछे रहता है तो इससे विश्वास टूट सकता है और इमोशनल कनेक्शन कमजोर हो सकता है। 

4. धोखा देना 

ट्रस्ट एक हेल्दी मैरेज की नींव होता है वह चाहे लव मैरेज हो या अरेंज मैरेज। धोखा विश्वास को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है और ऐसे में लव मैरेज अक्सर टूट जाती हैं। इसलिए लव मैरेज वाले कपल्स को शादी के बाद अपने पार्टनर से प्यार बनाकर रखना चाहिए क्योंकि किसी भी प्रकार का धोखा रिश्ते के टूटने की वजह बन जाता है।  

5. परिवार के साथ तालमेल न बिठा पाना 

भारत में कुछ जगहों पर यह माना जाता है कि शादी करने वाले लड़के लड़की को परिवार के साथ मिलजुलकर रहना बहुत जरूरी है। लेकिन लव मैरेज में अक्सर परिवार उन्हें नहीं अपना पाते या फिर वे परिवार को नही अपना पाते हैं ऐसे में परिवार के व्यक्तियों के बीच अनबन और झगड़ा होने लगता है जो आगे चलकर रिश्ते के टूटने का कारण बनता है।

love marriage Failure Of Love Marriage लव मैरेज एक्सपेक्टेशन
Advertisment