Advertisment

Business: बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ जिन्होंने अपना खुद का बिज़नेस शुरू किया

बॉलीवुड I ब्लॉग: ज़्यादातर लोगों को यह लगता है कि अभिनेत्रियां केवल अभिनय करना जानती है परंतु अब समय बदल रहा है और समय के साथ-साथ इन हीरोइनों ने यह साबित कर दिया है कि उनका हुनर केवल एक्टिंग तक ही सीमित नहीं है वह एक सफल बिज़नेस वूमेन भी हैंI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
Business (Nykaa & The Economic Times).png

Bollywood Actresses Who Started Their Own Business (image credit: Nykaa and The Economic Times)

Bollywood Actresses Who Started Their Own Business: इन पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की ए-लिस्टेड अभिनेत्रियां केवल अपने फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपने बिज़नेस के लिए भी काफ़ी सुर्खियों में रही हैंI उन्होंने अपने बलबूते पर अपना खुद का ब्रांड एस्टेब्लिश किया और उससे लोगों को कई तरह से मदद करने की कोशिश कीI इन अभिनेत्रियों ने यह साबित कर दिखाया कि यदि एक औरत चाहे तो क्या नहीं कर सकतीI इन्होंने ना सिर्फ एंटरटेनमेंट जगत में बल्कि उसके बाहर भी कदम रखकर अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े हैंI इन भारतीय नारीयों का हुनर केवल ऑनस्क्रीन तक ही सीमित नहीं है बल्कि इन्होंने बिज़नेस जगत में भी शोहरत हासिल की हैI

Advertisment

कौन सी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने शुरू किया अपना खुद का ब्रांड

1. प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हमारी देसी गर्ल ने कई मुकाम तय किए और आज वह ना केवल एक अभिनेत्री बल्कि एक निर्माता एक एक्टिविस्ट और एक बिज़नेस वूमेन भी हैंI उनकी हेयर-केयर ब्रांड 'अनोमाली' ने देश-विदेश में काफ़ी अच्छा बिज़नेस किया और अपनी अच्छी क्वालिटी एवं अफॉर्डेबल होने के कारण काफ़ी सुर्खियों में भी हैI इसके अलावा न्यूयॉर्क में उनका रेस्टोरेंट 'सोना' भी लोकप्रिय है जहां का भारतीय खाना काफ़ी मशहूर है और जाना जाता है वहां जाते ही ऐसा लगता है मानो हम अपने बीते वक्त में वापस लौट गए होंI

Advertisment

2. कैटरीना कैफ़

बॉलीवुड में अपने अभिनय के माध्यम से सबका प्यार बटोरने वाली कैटरीना कैफ़ ने बड़े ही कम समय में अपने नए ब्यूटी ब्रांड 'के ब्यूटी' से कामयाबी की नई ऊंचाइयों को छुआ हैI इस ब्यूटी ब्रांड की खासियत यह है कि यह जेंडर न्यूट्रल है, यह केवल लड़कियों के लिए ही नहीं बल्कि लड़कों के लिए भी योग्य हैI सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अंकुश बहुगुणा ने भी हाल ही में इसकी खूब तारीफ़ की और यह हर स्किन टोन के लिए उपयुक्त किया जा सकता हैI 'के ब्यूटी' ने 2022 में 'भोग इंडिया ब्यूटी ब्रांड ऑफ द ईयर' का खिताब जीताI

3. आलिया भट्ट

Advertisment

आलिया उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने बड़ी ही कम उम्र में हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी हैI चाहे वह फिल्म हो या प्रोडक्शन हो या फिर बिज़नेसI आलिया हमेशा से ही अपने पर्यावरण से संबंधित विचारों को खुलकर बात करने के लिए जानी जाती हैं, अब वह अपने बिज़नेस के माध्यम से इस मुहिम को आगे बढ़ा रही हैंI उनका नया क्लॉथिंग ब्रांड 'ऐड-ए-मामा' जोकि सस्टेनेबल एवं ऑर्गेनिक चीजों से बनाई गई है ताकि छोटे बच्चे इन्हें पहनकर आराम महसूस करेंI हाल ही में इस ब्रांड ने बच्चों के काफ़ी मशहूर क्लॉथिंग ब्रांड 'फर्स्ट क्राइ' के साथ भी कोलैबोरेट किया हैI

4. मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड की फैशन डीवा मलाइका ने पहली बार 'दिल से' में चलती ट्रेन पर अपने खूबसूरत नृत्य से सबका दिल जीताI लेकिन क्या आपको यह पता है कि अभिनय और फैशन के अलावा भी उन्हें फिटनेस के बारे में काफी सचेत हैंI यहाँ तक कि उनका अपना एक फिटनेस स्टूडियो भी है जिसका नाम है 'डीवा योगा' जिसके माध्यम से औरतों को अच्छी सेहत और बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए ट्रेन किया जाता हैI

Advertisment

5. प्रीती ज़िंटा

इस प्रिटी वूमेन ने ना केवल अपनी खूबसूरत हंसी और अभिनय से हमारा दिल जीता बल्कि अपने काम के माध्यम से भी अपनी क्षमता का परिचय दियाI प्रीति एक अभिनेत्री होने के साथ ही आई.पी.एल के क्रिकेट टीम 'किंग्स इलेवन पंजाब' की मालकिन भी हैंI इस टीम पर इन्वेस्ट करने के अलावा भी एक सच्चे साथी की तरह अपने टीम के हर मैच में उनके साथ रहकर उनका हौसला बढ़ाया हैI

ब्यूटी Bollywood ब्रांड business
Advertisment