India Won 2nd Test Against SA But Creats A Bizarre Record: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट मैच बेहद ही दिलचस्प और रोमांचक रहा। साउथ अफ्रीका की पहली पारी भारतीय गेंदबाजों ने 55 रनों पर समेट दी इसके बाद भारतीय फैंस को अपने बैट्समैन से बड़ी पारी की उम्मीद थी। मैच नया लेकिन कहानी वही पुरानी अच्छी शुरुआत देना लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील ना कर पाना। भारत की ओर से ओपनिंग बैट्समैन यशस्वी जयसवाल शून्य पर आउट हुए, रोहित शर्मा 39 ने एक बार फिर रन गति बड़ा के भारत को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकामयाब रहे, शुभमन गिल 36 स्कोर पर आउट हो गए। भारत की ओर से सर्वोत्तम स्कोर विराट कोहली 46 ने बनाया। भारतीय टीम की ओर से फिर वही प्रदर्शन दोहराया गया विराट कोहली एक बार फिर अकेले योद्धा की तरह मैदान पर डटे रहे लेकिन पार्टनरशिप बनाने के लिए कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक ना सका।
पहली पारी में बल्लेबाजों द्वारा किए गए इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भारतीय टीम को और फैंस को निराश नहीं किया। दूसरी पारी में जब साउथ अफ्रीका मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरी तब वह भारतीय टीम से 98 रन से पीछे थी और मैच को जीतने के लिए उन्हें एक बड़ा स्कोर बनाना जरूरी था। साउथ अफ्रीका के इरादों पर जसप्रीत बुमराह ने पानी फेर दिया। बुमराह ने 4.41 की इकोनॉमी से 6 विकेट चटका कर साउथ अफ्रीका की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। साउथ अफ्रीका के बैट्समैन Aiden Markram ने 106 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की अंत तक कोशिश की। भारत ने आसानी से 80 रनों पर मात्र तीन विकेट गंवाकर इस मैच में जीत हासिल कर ली। दो मैचों की टेस्ट सीरीज एक-एक की बराबरी पर समाप्त हो गई।
मैच नया कहानी वही पुरानी (Same Old Tale Repeated Again)
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की तरह इस मैच में भी वही पुरानी कहानी दोहराई गई विराट कोहली मैदान पर अंत तक डटे रहे लेकिन उनके साथ साझेदारी निभाने वाला कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाया। भारत के 6 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। एक समय भारत का स्कोर 153 पर चार विकेट था जिसके पश्चात भारतीय टीम ने लगातार 6 विकेट गवाए और पूरी भारतीय टीम 153 पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी शतक तो बहुत दूर की बात है अर्धशतक के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका। भारतीय टीम से टॉप स्कोरर रहे विराट कोहली 46, रोहित शर्मा 39 और शुभमन गिल 36 इनके अलावा बाकी सभी बल्लेबाजों का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा।
इंडिया ने रचा निराशाजनक इतिहास (India Created A Bizarre Record)
इंडिया के 6 बल्लेबाज सुनने पर आउट हो गए इसके पश्चात भारतीय टीम ने एक नया और निराशाजनक इतिहास रचा। भारतीय टीम ने बिना एक भी रन जोड़े अपने 6 विकेट गंवाकर एक नया इतिहास रचा। भारतीय टीम का स्कोर 153 पर चार था जिसके पश्चात भारत के 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए और पूरी भारतीय टीम 153 पर समिट गई। इसके साथ ही भारत में 6 गोल्डन डस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के 6 प्लेयर सुनने पर आउट हो चुके हैं। भारत के लिए यह काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा।