Disha Patani Embarks On Her New Journey As A Director: "एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" से पहली बार बॉलीवुड में कदम रखा था अभिनेत्री Disha Patani ने और इंडस्ट्री में कई मुकाम हासिल किएI इस बार एक अभिनेत्री नहीं बल्कि एक निर्देशक के बतौर वह अपना सफर शुरू करने वाली हैI हाल ही में अपने नए म्यूजिक वीडियो "क्यों करूं फिक्र" की रिलीज़ के बाद दिशा अपने इस नए अनुभव के बारे में बताती हैI
क्या संदेश देना चाहती है दिशा पटानी अपने नए म्यूजिक वीडियो के माध्यम से?
वीडियो में हम दिशा को खुले मिज़ाज एवं केयरफ्री अंदाज़ में देख सकते है जिसके द्वारा वह हम सभी को बताना चाहती है कि किस तरह हमें अपना जीवन बिना किसी फिक्र के गुजारनी चाहिए और खुदको महत्व देनी चाहिएI जो इसके शीर्षक से साफ व्यक्त होता हैI इसके बारे में बात करते हुए दिशा बताती है कि "मुझे अत्यधिक खुशी और संतुष्टि हो रही है अपने इस रूप को सबके सामने लाने में 'क्यों करूं फिक्र' के साथI इसने मेरी बहुत मदद की है खुद को जाहिर करने में एक निर्देशक को निभाते हुएI"
जाने कैसा रहा पहली बार एक निर्देशक बनने का अनुभव
दिशा ने अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि "कैमरे के सामने होने से लेकर कैमरे के पीछे होने तक के नजरिए को बदलना एक रोमांचक चुनौती थी। मैं पूरी टीम की बहुत आभारी हूं जो इसका हिस्सा बनी और मेरे दृष्टि में विश्वास रखा। मुझे उम्मीद है कि लोग इससे जुड़ पाएंगे और दुनिया के नजरिए से मुक्त होकर खुद पर ध्यान देना और खुद से प्यार करना सीखेंगे।"बहुत जल्द दिशा, चर्चित फिल्म 'कल्की 2829 ए ड' 'कांगूवा' और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'योद्धा' में देखी जाएगीI