Advertisment

OTT Web Series: ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद ये बेहतरीन सीरीज़ जरूर देखें

आजकल के समय में लोग टीवी या थिएटर छोड़ कर ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्में और वेबसीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर काफी कंटेंट है और कुछ ऐसी सीरीज़ मौजूद है, जो आपको जरूर देखनी चाहिए आइये जानें इनके बारे में-

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
webseries.png

Image Credit- IMDb

OTT Web Series: आजकल के समय में लोग टीवी या थिएटर छोड़ कर ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्में और वेबसीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इसमें कोई सन्देह नहीं की ओटीटी अब तेज़ी से उभर रहा है और इन प्लेटफार्म पर काफी कंटेंट मौजूद है। ये प्लेटफ़ॉर्म्स न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं, बल्कि नई और रोमांचक कहानियों को साझा करने के लिए एक ज़रूरी माध्यम भी बन गए हैं। कई वेब सीरीज ने महिलाओं को मुख्य किरदार और शक्तिशाली कहानियों में अधिक दिलचस्पी दिखाई है, जिससे न केवल महिलाओं के अधिकार को समझा जा सकता है, बल्कि उन्हें मुख्य कलाकार के रूप में उजागर किया जा रहा है। इन ओटीटी शोज के माध्यम से लोगों को नई कहानियों, कलाकारों और निर्माताओं को जानने का अवसर प्राप्त होता हैं और वे अपने पसंद के शो का आनंद लेते हैं। 

Advertisment

ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद ये बेहतरीन सीरीज़ जरूर देखें

पंचायत (Panchayat)

ये सीरीज़ अप्रैल 2020 में अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर आई थी, सीरीज का निर्देशक दीपक कुमार ने किया है इसमें मुख्य भूमिका जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव ने निभाई है। इस सीरीज में सभी कलाकारों ने अदभुद काम किया है और हर एपिसोड में एक नई कहानी के साथ इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं। कहानी की बात करें तो ये एक कॉमेडी सीरीज है जिसमे एक इंजीनियर लड़का अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी में शामिल होता है और देखिए के गांव में कैसे वो एडजस्ट करता है। ये सिरीज़ हाल ही में बहुत चर्चा में भी है क्योंकि इसका नया सीजन जल्द ही अमेजन प्राइम पर रिलीज़ होने वाला है। 

Advertisment

गुल्लक (Gullak)

ये सिरीज़ 2019 के दौरान सोनी लिव (SonyLiv) पर रिलीज हुई थी, इसमें मुख्य भूमिका गीतांजलि कुलकर्णी, जमील खान, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर निभाई है। सारी कास्ट ने इतना वास्तविक अभिनय किया है कि आप हर दृश्य में उनसे जुड़ जाते है। कहानी मिश्रा परिवार के इर्द गिर्द घूमती है और मिडल क्लास फैमिली की परेशानियों के बारे में दिखाती है इसको अगर आप परिवार के साथ देखेंगे तो और बेहतर तरीके से एंजॉय कर पाएंगे। इसमें मौजूद सभी कलाकारों का अपना एक अलग अंदाज है गुल्लक के 3 सीज़न आ चुके हैं। 

आरण्यक (Aranyak)

Advertisment

ये सीरीज 2021 में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आई थी, इसमें रवीना टंडन और आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिका निभाई है। आरण्यक एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है और ऐसी वेब सीरीज या मूवी से हमेशा एक ही उम्मीद की जाती है कि वे दर्शकों को अंत तक अपने साथ सस्पेंस के बंधे रखें और इस वेबसरीज की अगर बात करें तो ये इस उम्मीद पर खरी उतरी। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है कई रहस्यमय खुलासे होते है ये कहानी कई सारे प्लॉट्स को एक साथ समेटती है और आगे बढ़ती है। इस सीरीज का अभी एक ही सीज़न आया है।

आर्या (Aarya)

ये एक हिंदी भाषा में वेब सीरीज है, जो 2020 में रिलीज हुई थी। इस सीरीज का निर्माण और निर्देशन राम माधवानी ने किया था। आर्या की कहानी एक महिला नामक आर्या (अभिनेत्री सुष्मिता सेन) के चारित्र के आसपास है, जो अपने परिवार की सुरक्षा और संरक्षण के लिए संघर्ष कर रही है। आर्या अपने पति की मौत के बाद उनके बच्चों की देखभाल करने के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी लेती है। वह अपने पति की बिज़नस की जांच करती है और उनके सार्वजनिक और निजी जीवन के अनजाने कोणों में खुद को डालती है। इसके अभी तक 3 सीज़न आ चुके है और ये डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर मौजूद है।

Advertisment

स्कूप (Scoop)

ये 2023 में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई थी, इसमें करिश्मा तन्ना, हरमन बावेजा और मोहम्मद ज़ीशान अयुब ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसका अभी 1 ही सीजन आया है। ये सीरीज जिगना वोरा की किताब Behind The Bars Byculla: My Days In Prison पर बेस्ड है। इसके निर्देशक हंसल मेहता है और इसकी कहानी रियल लाइफ से प्रेरित है। इसमें जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही करिश्मा तन्ना एक दिग्गज क्राइम जर्नलिस्ट के मर्डर की साजिश के आरोप में फस जाती है।

Advertisment