Interview के दौरान साउथ फिल्म एक्ट्रेस Gouri Kishan से पूछा गया शर्मनाक सवाल, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

एक इंटरव्यू के दौरान साउथ एक्ट्रेस गौरी किशन से बॉडी शेमिंग से जुड़ा सवाल पूछा गया। जानिए कैसे दिया एक्ट्रेस ने जवाब और सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं।

author-image
Deepika Aartthiya
New Update
SheThePeople Images (14)

Photograph: (Instagram)

फिल्म ‘96’ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से चर्चित हुई साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस गौरी जी. किशन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान body shaming का शिकार हुईं। इंटरव्यू के दौरान एक यूट्यूबर ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर ना सिर्फ़ एक्ट्रेस अनकम्फर्टेबल हो गईं, बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा।

Advertisment

Interview के दौरान साउथ फिल्म एक्ट्रेस Gouri Kishan से पूछा गया शर्मनाक सवाल, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

इंटरव्यू में पूछा गया “below-the-belt” सवाल

दरअसल, एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान इंटरव्यू में गौरी से एक यूट्यूबर ने उनकी बॉडी को लेकर एक बेहद अनुचित और असंवेदनशील सवाल पूछ लिया था। जिसे बिल्कुल “below-the-belt” माना जा रहा है। इस सवाल से ना सिर्फ़ गौरी असहज हो गईं, बल्कि वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। Gouri ने शांत रहते हुए बड़ी शालीनता से जवाब देने की कोशिश की, लेकिन उनका अनकंफर्टेबल फेस सब कुछ बयां कर रहा था।

एक्ट्रेस के समर्थन में उतरे फैन्स और इंडस्ट्री

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने उस यूट्यूबर को जमकर ट्रोल किया। कई यूज़र्स ने लिखा कि “किसी महिला से इस तरह के सवाल पूछना सिर्फ़ disrespect नहीं, बल्कि पब्लिक शेमिंग है।” 

Advertisment

इसके साथ ही साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर R. Sarath Kumar ने भी खुलकर इस घटना की निंदा की।मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा, "किसी महिला से इस तरह का सवाल पूछना बिल्कुल गलत है और below-the-belt है। किसी भी सिविलाइज़्ड सोसाइटी में महिलाओं के प्रति रिस्पेक्ट होना ज़रूरी है, और जो कुछ भी उसने किया, वो पूरी तरह से गलत है।"

गौरी ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इंटरव्यू के बाद गौरी किशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं समझती हूँ कि आलोचना मेरे पेशे का हिस्सा है। लेकिन ऐसे कमेंट्स या सवाल, चाहे सीधे हों या अप्रत्यक्ष जो किसी की बॉडी या लुक्स पर निशाना साधते हैं, किसी भी हालत में सही नहीं हैं। मैं यह सोचने से खुद को रोक नहीं सकती कि क्या उन्हें इसी तरह के आक्रामक अंदाज में किसी पुरुष अभिनेता से वही सवाल पूछते।"

Advertisment

घटना की गंभीरता को देखते हुए उस यूट्यूबर ने एक्ट्रेस से माफी मांगी और इसे मज़ाक या सवाल को गलत समझा जाने की वजह बताया। इस पर गौरी ने ट्वीट करके इस माफ़ी को एक्सेप्ट करने से साफ इनकार कर दिया।

 गौरी के इस स्टैंड को फैंस और कई सेलेब्स ने सपोर्ट किया।

महिलाओं के लिए जागरूकता की ज़रूरत

यह मामला सिर्फ़ गौरी किशन तक सीमित नहीं है। यह सवाल उठाता है कि क्या आज भी महिलाओं को उनके काम की बजाय उनके लुक्स से जज किया जाता है? मीडिया और पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म पर महिलाओं के साथ रेस्पेक्टेबल बिहेवियर करना अब वक्त की ज़रूरत है। 

Advertisment

ये वाकया हमें ये भी याद दिलाता है कि “professional journalism” का मतलब सिर्फ़ सवाल पूछना नहीं, बल्कि संवेदनशीलता दिखाना भी है। खासकर तब, जब बात किसी महिला के self-respect से जुड़ी हो।

media body shaming