महिलाओं के लिए कम लागत वाले 10 बिजनेस आइडियाज

करिअर-कौशल: ज्यादातर महिलाओं को कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्हें वित्तीय सहायता परिवार या बैंक से मुस्किल से ही मिल पाती है। तो आइये इस ब्लॉग में जानते हैं महिलाओं के लिए कम लागत वाले 10  बिजनेस के बारे में-

author-image
Priya Singh
New Update
Low Budget Business(Web soft Global)

10 Low Budget Business Ideas For Women (Image Credit - Web soft Global)

10 Low Budget Business Ideas For Women: हर महिला अपने जीवन में एक सफल करियर बनाना चाहती है। लेकिन तमाम समस्याओं की वजह से वो ऐसा करने में असफल रहतीं हैं। ज्यादातर महिलाओं को कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्हें वित्तीय सहायता परिवार या बैंक से मुस्किल से ही मिल पाती है क्योंकि लोग अभी भी ऐसा सोचते हैं कि महिला हैं पता नहीं इनका बिजनेस चलेगा भी या नहीं। अगर डूब गया तो मेरा पैसा भी डूब जायेगा। ऐसा सोंचकर लोग उन्हें लोन देने से कतराते हैं। ऐसें में महिलाएं कुछ ऐसे बिजनेस स्टार्ट कर सकती हैं जिनकी लागत या तो बहुत कम है या फिर ना के बराबर और बाद में जब यह बिजनेस चल जाये तो वे उसे बड़ा बना सकती हैं। अपनी सफलता के हिसाब से। तो आइये जानते हैं महिलाओं के लिए कम लागत वाले 10  बिजनेस के बारे में-

जानिए महिलाओं के लिए कम लागत वाले 10 बिजनेस आइडियाज

1. फ्रीलांस सर्विसेज 

Advertisment

ऑनलाइन फ्रीलांस सेवाएं प्रदान करने के लिए लेखन, ग्राफिक डिजाइन, सोशल मीडिया प्रबंधन, आभासी सहायता या किसी अन्य क्षेत्र में अपने स्किल्स का उपयोग करें।

2. ट्यूशन या कोचिंग 

अगर आप किसी विशेष विषय या स्किल की जानकार हैं, तो आप ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से ट्यूशन या कोचिंग प्रदान कर सकती हैं और अच्छा पैसा कम सकती हैं।

3. हैंडीक्राफ्ट आइटम्स

अगर आप शिल्पकला में कुशल हैं, तो आप Etsy जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से गहने, मोमबत्तियाँ, साबुन, कलाकृति या घर की सजावट जैसे हैंडीक्राफ्ट आइटम्स बनाकर और बेच सकती हैं।

4. इवेंट प्लानिंग

Advertisment

 इवेंट प्लानिंग व्यवसाय शुरू करने के लिए अपने ऑर्गेनाइजेशनल स्किल का उपयोग करें। व्यक्तियों और व्यवसायों को विशेष अवसरों और कार्यक्रमों को आयोजित करने में मदद करें।

5. बेकिंग या कुकिंग 

अगर आपको बेकिंग या कुकिंग का शौक है तो आप घर से ही कैटरिंग या बेक्ड गुड्स का छोटा बिजनेस शुरू कर सकती हैं।

6. डिजिटल मार्केटिंग कंसल्टिंग 

अगर आपके पास डिजिटल मार्केटिंग की अच्छी जानकारी है। तो आप उन व्यवसायों को कंसल्टिंग सेवाएँ प्रदान कर सकती हैं जो अपनी ऑनलाइन प्रेजेंस में सुधार करना चाहते हैं।

7. फ़ोटोग्राफ़ी

Advertisment

अगर आप फ़ोटोग्राफ़ी में अच्छी हैं और जानकारी रखती हैं। तो आप अपने क्षेत्र के ग्राहकों को पोर्ट्रेट, ईवेंट या प्रोडक्ट्स फ़ोटोग्राफ़ी सेवाएँ प्रदान कर सकती हैं।

8. इंटीरियर डिज़ाइन कंसल्टेशन

अपने रहने की जगह को बेहतर बनाने के इच्छुक ग्राहकों को इंटीरियर डिज़ाइन कंसल्टेशन और सलाह देने के लिए अपनी क्रिएटिविटी और डिज़ाइन कौशल का इस्तेमाल करते हुए एक बढ़िया बिजनेस स्टार्ट कर स्क्रती हैं।

9. प्लांटिंग और गार्डनिंग सर्विसेज 

इनडोर प्लांट्स की केयर, गार्डनिंग कंसल्टेशन जैसी सर्विसेज सेने की शुरुआत करें या यहाँ तक कि अपने स्वयं के पौधों लगायें और बेचें।

10. पर्सनल फिटनेस ट्रेनर  

Advertisment

अगर आप फिटनेस के प्रति ज्यादा जागरूक हैं। तो एक पर्सनल फिटनेस ट्रेनर बनें और एक-पर-एक या छोटे समूह में ट्रेनिंग दें। इससे आप अच्छा पैसा कमा सकती हैं और लागत ज्यादा लगेगी नहीं।

बिजनेस आइडियाज महिलाओं #Women Low Budget Business