Advertisment

ऐसे बनाएं Public Relations में अपना करियर

पब्लिक रिलेशन एक प्रकार की ऐसी स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन प्रोसेस है जो कि किसी ऑर्गेनाइजेशन और पब्लिक के बीच के रिश्ते को बिल्ड करने में और मजबूत बनाने में सहायक होती है। आज पब्लिक रिलेशन एक बेहतरीन करियर ऑप्शन के तौर पर भी उभरा है।

author-image
Shruti
New Update
public relation pinterest6

(Image Credit- Pinterest)

Tips To Start A Career In Public Relations : पब्लिक रिलेशन एक प्रकार की ऐसी स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन प्रोसेस है जो कि किसी ऑर्गेनाइजेशन और पब्लिक के बीच के रिश्ते को बिल्ड करने में और मजबूत बनाने में सहायक होती है। पब्लिक रिलेशन के प्रोफेशनल आर्गेनाइजेशन की पॉजिटिव रेपुटेशन बनाने, सोशल मीडिया, इन पर्सन इंगेजमेंट और प्रेस इत्यादि के इंचार्ज होते हैं। आज पब्लिक रिलेशन एक बेहतरीन करियर ऑप्शन के तौर पर भी उभरा है। लगभग हर बड़ी ऑर्गेनाइजेशन, छोटे स्टार्टअप या सिलेब्रिटीज को भी पब्लिक रिलेशन एक्सपर्ट की जरूरत होती है। यदि आप भी पब्लिक रिलेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करके अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं

Advertisment

ऐसे बनाएं पब्लिक रिलेशन में अपना करियर

1. सही शिक्षा

यदि आपने सोच लिया है कि आपको अपने करियर के रूप में पब्लिक रिलेशन को चुनना है तो आप शुरुआत से ही इसकी अच्छी शिक्षा ले सकते हैं। जैसे कि यदि आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है तो आप इसके बाद पब्लिक रिलेशन, मास मीडिया, जर्नलिज्म  या मांस कम्युनिकेशन में अपनी ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इन स्ट्रीम्स में पब्लिक रिलेशन के बारे में कई बातें सिखाई जाती हैं और इसके जरिए आप इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं। साथ ही आप इसमें मास्टर्स की डिग्री भी ले सकते हैं या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।

Advertisment

2. प्रोफेशनल नेटवर्क बिल्ड करें

बाकी इंडस्ट्रीज की तरह पब्लिक रिलेशंस में भी सही कनेक्शन होना बहुत जरूरी है। जैसे कि शुरुआत करने के लिए आप ऐसे ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जो पब्लिक रिलेशन से रिलेटेड हो। आप ऑनलाइन ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हैं जैसे कि लिंकडिन या बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर।

3. अपडेटेड रहें

Advertisment

पब्लिक रिलेशन में अपना करियर बनाने के लिए अपडेट रहना बहुत ही जरूरी है। आपको मार्केट में चल रहे ट्रेंड्स का पता होना चाहिए। एक पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल हमेशा ही सारी न्यूज़ और करेंट अफेयर्स से अप टू डेट रहता है। खास करके आज के जमाने में सोशल मीडिया ट्रेंड्स से अवगत रहना बहुत जरूरी है। साथ ही साथ अपने कंपीटीटर ब्रैंड के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए।

4. इफेक्टिव कम्युनिकेशन सीखें

एक अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होना पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। यदि आपके पास नेचुरली अच्छी कम्युनिकेशन स्किल नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन सीख भी सकते हैं। कम्युनिकेशन ही ऐसा ब्रिज है जो कि आपके क्लाइंट और ऑर्गेनाइजेशन की दूरी को मिटाने का काम करता है। साथ ही साथ कभी-कभी पब्लिक रिलेशन में आपको पिच करने की या नेगोशिएट करने की भी जरूरत पड़ेगी जिसके लिए अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होना बहुत जरूरी है।

5. एक्सपीरियंस लें

किसी भी इंडस्ट्री में अच्छा परफॉर्म करने के लिए उसमें एक्सपीरियंस बहुत ज्यादा जरूरी है। इस क्षेत्र में अपनी थियोरेटिकल नॉलेज अच्छी करने के बाद आप ऑन ग्राउंड एक्सपीरियंस के लिए उतर सकते हैं। आप कई प्रकार की इंटर्नशिप कर सकते हैं और इंडस्ट्री को समझ सकते हैं। ऐसे में जॉब मार्केट में आपको मुश्किल नहीं आएगी। साथ ही आपका पोर्टफोलियो भी अच्छा बनेगा।

Public Relations पब्लिक रिलेशन
Advertisment