Advertisment

Social Media पर सेफ्टी के लिए महिलाएं जरूर अपनाएं यह बेहतरीन टिप्स

आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाते हैं। परंतु कई बार यही मीडिया आपके सिक्योरिटी के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। खासकर कि जब बात औरतों की होती है तब उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी सेफ्टी का खास ध्यान रखने की जरूरत हो जाती है।

author-image
Shruti
New Update
social media career freepik

(Image Credit - Freepik)

Women Must Follow These Tips To Be Safe On Social Media: आज के जमाने में सोशल मीडिया एक नया और लोकप्रिय मीडिया बनकर उभरा है। आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाते हैं और एक्टिव रहते हैं। परंतु कई बार यही मीडिया आपके सिक्योरिटी के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। खासकर कि जब बात औरतों की होती है तब उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी सेफ्टी का खास ध्यान रखने की जरूरत हो जाती है। आजकल कई प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड देखने को मिलते हैं। इन फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए आपको सतर्क रहना जरूरी है। इन टिप्स द्वारा जानिए कि आप सोशल मीडिया पर कैसे सेफ रह सकती हैं

Advertisment

Social Media पर सेफ्टी के लिए महिलाएं जरूर अपनाएं यह बेहतरीन टिप्स

1. कंटेंट को फिल्टर करें

जब भी आप अपना सोशल मीडिया इस्तेमाल करती हैं तो उस पर सेटिंग्स में जाकर आप कुछ फिल्टर को लगा सकती हैं। यह फिल्टर आप किस प्रकार का कंटेंट देखती हैं, आपको कौन मैसेज कर सकता है कौन नहीं या आप किस-किस को ब्लॉक कर सकती हैं यह सारे फीचर्स देता है। आप हार्मफुल या अनचाहे कमेंट्स और कंटेंट को फिल्टर आउट  कर सकती हैं।

Advertisment

2. पूर्ण रूप से सोच विचार के बाद ही कुछ शेयर करें

कई बार इंसान सोशल मीडिया पर जाने अनजाने में अपनी बहुत सारी पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर कर देता है। कभी-कभी लोग ऐसी पर्सनल इनफॉरमेशन का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और पोस्ट करती रहती हैं तो यह ध्यान रखें कि आप क्या कंटेंट पोस्ट करती हैं। यदि आप उसके बारे में पूर्ण रूप से अवेयर हों और कंफर्टेबल हों तभी उस कंटेंट को पोस्ट करें।

3. लोकेशन ऑफ करें

Advertisment

आजकल कई प्रकार के सोशल मीडिया ऐप्स आपसे लोकेशन की मांग करते हैं। बहुत सारे केसेस में यह लोकेशन जरूरी भी नहीं होती। आप अपने सोशल मीडिया को बिना लोकेशन दिए ही अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। खास करके यदि आपको कभी अपने किसी पोस्ट पर लोकेशन डालना जरूरी महसूस होता है तो सेफ्टी के लिए उस लोकेशन को छोड़ने के बाद ही अपनी पोस्ट में उसे टैग करें। और जितना हो सके अपनी लोकेशन केवल उन्हीं लोगों के साथ शेयर करें जिनपर आप पूर्ण रूप से ट्रस्ट करती हैं।

4. प्राइवेट इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल करें

जितना हो सके पब्लिक वाई-फाई कनेक्शन को अवॉइड करें। जैसे कि कोई कॉफ़ी शॉप पर, एयरपोर्ट पर या किसी ट्रेन स्टेशन पर। ऐसे पब्लिक वाई-फाई कनेक्शंस आपके सिक्योरिटी के लिए कई बार सही नहीं होते। यह कनेक्शंस आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन भी ले सकते हैं और उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Advertisment

5. हैरेसमेंट या गलत कंटेंट को रिपोर्ट करें

यदि आपको कोई भी चीज ऑनलाइन अनकंफरटेबल महसूस करवाती है तो आप उस चीज को रिपोर्ट कर सकती हैं। भले ही वह कोई पोस्ट या कॉमेंट हो। यदि कोई बार-बार आपको सोशल मीडिया पर परेशान कर रहा है तो आप उसके खिलाफ भी रिपोर्ट करवा सकती हैं। 

6. स्ट्रांग पासवर्ड रखें

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जितना हो सके उतना स्ट्रांग पासवर्ड रखने की कोशिश करें। इससे आपके अकाउंट को हैक करना मुश्किल होगा। साथ ही टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी ऑन कर लें। यह आपके अकाउंट को डबल सिक्योरिटी देने का काम करता है। कभी भी किसी साइट पर अपना सोशल मीडिया पासवर्ड डालने से पहले यह चेक कर लें कि वह साइट नकली तो नहीं है। नहीं तो वह आपके अकाउंट को हैक कर सकती है और आपका पर्सनल इनफॉरमेशन भी ले सकती है।

#Social media social media safety
Advertisment