/hindi/media/media_files/KvYgg9hq7uKaHf1S5RMd.webp)
Mythological Love stories
Mythological Love Stories: विदेशी प्यार की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होंगी आज आपको बताएंगे माइथोलॉजी में कुछ ऐसी प्रेम कहानियां जिन्होंने प्यार की एक अलग मिसाल पेश की है। उनके प्यार की दुनियां दीवानी है। उन्होंने मुहब्बत में एक अलग सीमा को चुना है जो शायद आज के समय में मुश्किल है। चलिए जानते है ऐसी प्रसिद्ध जोड़िए के बारे में।
Mythological love stories: जन्माष्टमी पर जानें प्रसिद्ध प्रेम जोड़ो के बारे में
राधा और कृष्ण राधा
इन दोनों की प्रेम कहानी को कौन नहीं जानता है। इनकी प्रेम की कहानी से तो पूरा जग वाकिफ है। राधा ने कृष्ण के प्यार में किसी हद को नहीं देखा। कृष्ण के प्यार के लिए राधा नेसमाज के सरे बंधन और रीति-रिवाज तोड़ दिए। आज भी कृष्ण से पहले राधा का जन्म आता है। यह भी कहा जाता राधा कृष्ण से आयु में बड़ी थी।
मेनका और विश्वामित्र
विश्वामित्र एक ऋषि थे और मेनका एक अप्सर। कहा जाता है इंद्र ने विश्वामित्र की तपस्या भांग करने के लिए मेनका को भेजा था जो स्वर्ग की सबसे सुंदर महिला थीं। मेनका ने अपने सौंदर्य से ऋषि की तपस्या को भंग कर दिया और मेनका की खूबसूरती को देख विश्वामित्र उनके प्यार में डूब गए। मेनका वापिस स्वर्ग लौटी क्यूंकि ऋषि वापिस अपनी भक्ति में लीन हो सकते थे। इन दोनों ने आपस में शादी कर ली इस शादी से दोनों को एक पुत्री हुई जसिका नाम शकुंतला था।
शकुंतला और दुष्यंत
शुकंतला मेनका और विश्वामित्र की बेटी थी। यह भी अपनी माँ की तरह बहुत ज्यादा सुंदर थी। जब मेनका और विश्वामित्र अपनी बेटी को छोड़ दिया तब ऋषि कण्व उन्हें अपने आश्रम यहाँ से इनकी मिलाप हुआ तो शकुंतला और दुष्यंत ने शादी कर ली। दुष्यंत चंद्रवंशी राजा थे लेकिन एक भूल की वजह से यह अलग हो जाते है। शकुंतला है राजा दुष्यंत के पास तभी लौटती है जब उसका बारह वर्षीय बेटा यह जानना चाहता है कि उसका कौन है पिता है। कम आदर्शीकृत इनकी कहानी प्यार, विश्वास, कर्तव्य और विवाह में एक सबक है।
शिव और पार्वती
यह दुनिया की सबसे अलग प्रेम कहानी है जिन्हे लोग पूजते है। इनके साथ लोगों की धार्मिक आस्थाएं भी जुडी हुई है। यह कहा जाता पार्वती ने शिवजी को पति बनाने के लिए 108 बार जन्म लिया था. पार्वती जी की एक ही कामना थी वह शिव की ही पत्नी बनेगी। उन्होंने शिवजी को पाने के लिए सदियों का इंतजार और कठोर तप किया।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us