Advertisment

क्या आप सेंसिटिव पुरुष को डेट करने से हिचकिचा रहीं हैं? यहाँ पढ़िये 6 फ़ायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
रिलेशनशिप की बात आती है, हमें पता होता है कि हर पुरुष एक जैसा नहीं होता। कुछ ज़्यादा सेंसिटिव होते हैं तो कुछ बेहद कम। सोसाइटी के नज़रिए से देखें तो लड़कों को सेंसिटिव नहीं होना चाहिए, ये उनकी
Advertisment
मर्दानगी के खिलाफ़ है। यही कारण है कि कई बार हम सेंसिटिव पुरुषों को डेट करने से कतराते हैं, जबकि सेंसिटिव पुरुषों को डेट करने के कई फ़ायदे हैं। (sensitive men dating benefits hindi)

यहाँ पढ़िये सेंसिटिव पुरुष को डेट करने के फ़ायदे

Advertisment

1. सेंसिटिव लोग दूसरों के प्रति करुणा का भाव रखते हैं


वो एम्पैथी ही है जो आज-कल के लोगों में ढूँढ़ने से नहीं मिलती। करुणा और दया भाव की कमी लोगों को मतलबी और क्रुअल बनाता है। सेंसिटिव पुरुष दूसरों के प्रति ज़्यादा सहानुभूति का भाव रखते हैं। वे ख़ुद को दूसरों के स्थान पर रखते उनके हालात समझने की कोशिश करते हैं। इसका मतलब है कि आप जब भी परेशानी में होंगी, वो आपकी भावनाओं को समझने की पूरी कोशिश करेंगे और समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे।
Advertisment

2. ये खुले स्वभाव के होते हैं


ज़्यादातर पुरुष अपनी फीलिंग्स को दबा कर रखते हैं, उन्हें खुल कर अपने इमोशन्स बयाँ करने से डर लगता है इसलिए उन्हें समझने में परेशानी होती है। ये समस्या सेंसिटिव पुरुषों के साथ नहीं होती क्योंकि वो खुले स्वभाव के होते हैं। अकसर महिलाओं को ये शिकायत होती है कि उनके पार्टनर्स खुल कर एक्सप्रेस नहीं करते, अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो आपके लिए सेंसिटिव पुरुष बेस्ट रहेंगे। इनके साथ रिलेशनशिप में आने से आपको कम्यूनिकेशन की प्रॉबलम नहीं होगी।
Advertisment

3. सेंसिटिव पुरुष पेशेन्ट होते हैं


सेंसिटिव पुरुष टिपिकल मर्दों से अलग होते हैं। वो आपके साथ ज़्यादा पेशेन्ट रहेंगे। वो आपको ब्लेम करने की बजाए ये समझने की कोशिश करेंगे कि आपने जो किया वो क्यों किया। ये पुरुष कम चिढ़चिढ़े होते हैं। अगर आप उनके साथ कोई प्लान कैंसिल करती हैं या उनकी किसी बात से डिसऐग्री करती हैं तो वो नखरे करने के बजाए आपको समझेंगे और इन सिचुएशन्स को अच्छी तरह से हैंडल करेंगे। sensitive men dating benefits।
Advertisment

4. वो आपको सुनते हैं


कई रिलेशनशिप्स में प्रॉब्लम इस वजह से होती है क्योंकि एक पार्टनर बहुत बोलता है और दूसरे को बोलने का मौका ही नहीं मिलता। लेकिन एक सेंसिटिव पुरुष आपकी पूरी बात बिना रोक-टोक किये सुनेगा और उसके बाद अपने विचार रखेगा। सेंसिटिव पुरुष आपको बोलने से नहीं रोकेंगे।
Advertisment

5. वो सोच समझ कर फै़सले लेते हैं


सेंसिटिव पुरुष कोई भी काम करने से पहले उसके निष्कर्षों के बारे में सोच लेते हैं। वो केवल अपने बारे में नहीं सोचते। उन्हें इस बात से फ़र्क पड़ता है कि उनके फैसलों का सामनेवाले व्यक्ति पर क्या असर पड़ेगा इसलिए वो वाइस फै़सले लेते हैं। वो ऐसा कुछ भी करने से बचेंगे जो उनके साथी को हर्ट करे। वो आपको खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे।
Advertisment

6. सेंसिटिव पुरुष आपकी आज़ादी पर खतरा नहीं बनेंगे


सेंसिटिव पुरुष को अपने पार्टनर की आज़ादी से डर नहीं लगता। उन्हें बोल्ड महिलाओं के साथ रिलेशनशिप में आने से समस्या नहीं होती। वो बिना मतलब में आपकी लाइफ़ में घुसने की कोशिश नहीं करेंगे और किसी भी सिचुएशन में आपको लीड करने नहीं आएँगे। वो आपको लीड करने देंगे। अगर आपको ऐसे पुरुष की तलाश है जो आप पर बंदिशें ना लगाए तो सेंसिटिव पुरुष को डेट करिये।

ये थे sensitive men dating benefits ।
रिलेशनशिप सेंसिटिव पुरुष को डेट करने के फ़ायदे
Advertisment