Advertisment

मिलिए Indian Armed Forces की इन जाबाज़ और बहादुर महिलाओं से

इंडियन आर्म्ड फोर्सेस दुनिया की सबसे शक्तिशाली आर्म्ड फोर्सेस में से एक है। कई महिलाएं इंडियन आर्म्ड फोर्सेस में भी कार्यरत हैं और इसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण योगदान भी दिए हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही प्रेरणादायक महिलाओं के बारे में-

author-image
Shruti
New Update
SSBCrack

(Image Credit - SSBCrack.com)

Know About These Extremely Brave Women Of Indian Armed Forces: आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। वह कई ऊंचे ऊंचे पदों पर भी कार्यरत हैं। आज महिलाओं ने यह साबित कर दिया है कि वह किसी भी मायने में किसी से कम नहीं हैं। आज वह पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चलने में सक्षम हैं। इंडियन आर्म्ड फोर्सेस दुनिया की सबसे शक्तिशाली आर्म्ड फोर्सेस में से एक है। कई महिलाएं इंडियन आर्म्ड फोर्सेस में भी कार्यरत हैं और इसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण योगदान भी दिए हैं। आइये जानते हैं ऐसी ही प्रेरणादायक महिलाओं के बारे में-

Advertisment

मिलिए इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की इन जाबाज़ और बहादुर महिलाओं से

1. कमांडर प्रेरणा डियोस्थली

कमांडर प्रेरणा डियोस्थली इंडियन नेवी की पहली ऐसी महिला ऑफिसर है जिन्होंने इंडियन नेवल वारशिप की कमांड ली। खास करके इंडियन नेवी के वेस्टर्न फ्लीट में। यह मुंबई से हैं और इन्होंने 2009 में इंडियन नेवी ज्वाइन की।

Advertisment

2. स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी

अवनी चतुर्वेदी मध्य प्रदेश से आने वाली भारतीय वायु सेना की पहली महिला फाइटर पायलट हैं। इन्होंने राजस्थान के वनस्थली यूनिवर्सिटी से बीटेक इन कंप्यूटर साइंस किया है। 2023 में यह पहली ऐसी महिला फाइटर पायलट बनी जिन्होंने एरियल वॉरगेम में भाग लिया जो कि जापान में हुआ।

3. विंग कमांडर दीपिका मिश्रा

Advertisment

विंग कमांडर दीपिका मिश्रा भारतीय वायु सेवा की पहली ऐसी महिला ऑफिसर बनी जिन्हें गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। विंग कमांडर मिश्रा एक हेलीकॉप्टर पायलट हैं जो कि राजस्थान से आती हैं। राजस्थान और मध्य प्रदेश में फ्लड की स्थिति आने पर इनके एक्सेप्शनल करेज के लिए इन्हें वायुसेना मेडल से नवाजा गया।

4. कैप्टेन शिवा चौहान

फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ऑफिसर कैप्टन शिवा चौहान भारत की पहली ऐसी महिला ऑफिसर हैं जिन्हें हाईएस्ट बैटलग्राउंड सियाचिन ग्लेशियर पर ऑपरेशनली डेप्लॉय किया गया है। इन्होंने बर्फ से भरे हुए सियाचिन ग्लेशियर पर अपनी ड्यूटी को अच्छे से परफॉर्म करने के लिए कड़ी ट्रेनिंग ली। जहां पर टेंपरेचर -50 डिग्री सेल्सियस के नीचे भी जाता है। इन्होंने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया फिर भी कभी इनका हौसला नहीं टूटा। इन्होंने उदयपुर से अपनी स्कूलिंग कंप्लीट की और उदयपुर के ही एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।

5. गुंजन सक्सेना

गुंजन सक्सेना कई महिलाओं को इंस्पायर करने वाली ऐसी महिला हैं जिन्होंने भारतीय वायु सेना को ज्वाइन किया और उसमें हेलीकॉप्टर पायलट बनी। इन्होंने 1999 के कारगिल वॉर में भी लोगों को बचाने और सर्विलांस इत्यादि में अहम भूमिका निभाई। इन्हे कारगिल गर्ल भी कहा जाता है। यह पहली ऐसी महिला ऑफिसर बनी जिन्होंने कॉम्बैट जोन में फ्लाई किया। इन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस में फिजिक्स की डिग्री ली।

Indian armed forces
Advertisment