Advertisment

Empowerment: महिलाओं को शरीर से जुड़ी इन बातों को सामान्य करना चाहिए

नारीवाद I हैल्थ: हमारी सोसाइटी की फेक ब्यूटी स्टैंडर्ड के कारण औरतों से संबंधित कई चीजों को अभी भी टैबू माना जाता हैI अच्छे दिखने की प्रेशर में हमारी असली खूबसूरती कहीं ना कहीं छिप जाती है और लोगों की नज़रों में हम कुछ और ही बनकर रह जाते हैI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
Woman Body (Seventeen Magazine).png

Things Women Should Normalize About Their Body (image credit: Seventeen Magazine)

Things Women Should Normalize About Their Body: आज के युग में सोशल मीडिया के कारण लोगों में खासकर की औरतों में अच्छा देखने का प्रेशर हमेशा बना रहता है चाहे फिल्टर लगाकर हो या फिर मेकअप करI क्या सच में हमें दूसरों की मान्यता की आवश्यकता है? एक तरफ हम "बी रियल" के नारे लगाते है और दूसरी तरफ अपनी तस्वीर पोस्ट करने से पहले उस पर दुनिया भर का फिल्टर लगाते हैI

Advertisment

हम जितना बड़े होंगे चेहरे पर मुहासे आना आम बात है ऐसे में हम इस जद्दोजहद में रहते हैं कि किस तरह से "परफेक्ट" दिखे लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि हम अपनी खामियों एवं गुणों से ही बनते हैI वैसे आजकल ऐसे भी लोग है जो अपने "नेचुरल सेल्फ" को दिखाने में विश्वास रखते हैI जब तक हम इन चीजों को 'नार्मलआइस' नहीं करेंगे तब तक हम खुद से जी नहीं पाएंगे और हमारा पूरा जीवन अपने मुहांसों को ढकने में चला जाएगाI

महिलाओं को अपने शरीर से संबंधित ऐसी कौन सी बातों को सामान्य करनी चाहिए?

1. बालों का सफ़ेद होना

Advertisment

काले बाल किसे नहीं पसंद लेकिन यही तो जीवन है कि जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे उसका असर हम पर दिखने लगता है जैसे बालों का सफ़ेद होनाI लेकिन शायद हमें यह मंजूर नहीं इसलिए ही तो किसी पार्टी या त्यौहार से पहले हम अपने सफ़ेद बालों को कलर करते है ताकि अभी तक हम सबकी नज़रों में जवान बने रहेI हेयर कलर में मौजूद अमोनिया के कारण हमारे बाल झड़ने लगते है और ड्राई बन जाते है तो कोशिश करें कि इनका प्रयोग कम करेI

2. चेहरे पर मुहांसों एवं चूड़ियों का दिखना

बढ़ती उम्र के साथ हमारे चेहरे का लोच भी घटने लगता है और हम पहले जैसे नहीं दिखते लेकिन हम फिर भी कोशिश करते है कि किसी तरह से उन फाइन लाइंस और रिंकल्स को अपने मेकअप या फिल्टर से ढक सके परंतु ऐसा करने से क्या हमारा असली रूप बदल जाएगाI दिन के आखिर में हम वैसे ही रहेंगे जैसे हम हैं तो क्यों ना इस बदलाव को अपनाएं और अपनी असली खूबसूरती का प्रदर्शन करेI

Advertisment

3. शरीर के कई हिस्सों में बालों का उगना

महिलाओं के लिए उनके हाथ पाव और अंडर आर्म्स में बॉडी हेयर का होना आम बात है लेकिन उसका शायद उसका देखना नहींI ऐसे में उन्हें ज्यादातर वैक्सिंग या शेविंग का झंझट उठाना पड़ता है ताकि उनके शरीर पर एक भी बाल नजर ना आएI लेकिन इन सब के चक्कर में उनका स्किन बैक्टीरिया, ओपन पोर्स, इन्फ्लेमेशन से प्रभावित हो सकती हैI

4. अपने शरीर को प्यार जताना

Advertisment

दुनिया में हर कोई एक जैसा नहीं होताI कोई मोटा होता है, तो कोई दुबला लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम खुद के शरीर पर शर्मिंदगी महसूस करे और जो उसका मज़ाक उड़ाए वह अत्यंत घटिया किस्म के लोग होते हैं उनके कारण हमें अपने आपसे नहीं शर्माना चाहिए अपितु अपने तन से प्यार करना चाहिएI

5. हमारे स्किन कलर पर गर्व होना

किसी की योग्यता उसके स्किन कलर से नहीं झलकती बल्कि झलकती है तो उसके आत्मविश्वास सेI यदि हम खुद के रूप से शर्मिंदा हो तो हमारे जैसे बाकी सब को कहां से साहस मिलेगी? हमारा स्किन कलर चाहे जैसा भी हो- गोरा, काला या सावला हमें उस पर गर्व होना चाहिए क्योंकि हम जैसे भी है श्रेष्ठ हैI

Body शरीर स्किन कलर
Advertisment