/hindi/media/media_files/kIjmLXdlxpCGCGc8G5i4.png)
file image
बढ़ते बिजी और अलग रहने के कल्चर से सभी लोग अपने रिश्तों को समय देना भूल जाते हैं, अक्सर महिलाएं काम और जिम्मेदारी के चलते परिवार के करीब नहीं आ पाती तो इस बार ऐसा क्या क्रिएटिव और अलग किया जाएं जिससे आप परिवार के और नजदीक आ पाएं और उसे महसूस कर पाएं, क्योंकि परिवार खुद के करीब आने और बेहतर समझने का भी जरिया हैं। त्यौहार सिर्फ मनाने के लिए नहीं होते बल्कि महूसस करने के लिए होते हैं, इसलिए इस दीवाली परिवार के नजदीक आएं और उन्हें आपको और आप उन्हे दोनों को समझने में मदत करें।
Festival and Relationships: इस दिवाली कैसे परिवार के और करीब आएं?
1. क्रिएटिव ऐक्टिविटी जो सबको लाएं नजदीक
इस दीवाली आप ऐसे क्रिएटिव आइडीया सोचें जिससे परिवार का हर सदस्य जुड़ सकें। कुछ कागज से बनाना जिसमें सभी को शामिल किया जाएं, मिट्टी से खिलौने या क्ले से कुछ बनाना जो सबको उसमें जोड़े और खुश करें। क्योंकि त्यौहार सबको साथ लाने का बहाना होता हैं।
2. भोजन जिसमें सबकी हो हिस्सेदारी
आप कुछ नया या एक खीर जिसमें सभी को शामिल करें, बनाने से लेकर खाने और बांटने तक। जब भी आप बनाएं तो सबको कहें कि आप भी हाथ बाँटे और बच्चों को आसान काम और बड़ों को थोड़ा जिम्मेदारी वाला काम दें जिससे उन्हें भी उससे जुड़ा हुआ महसूस करें। यदि परिवार के सदस्य आना-कानि करें तो उन्हें एक सही और कहानी के माध्यम से समझाए कि उनकी हिस्सेदारी बच्चों की परवरिश और त्यौहार की मिठास बढ़ाएंगी।
3. कुछ बातें दिल की भी
पूरे परिवार के साथ बैठकर दिल की बात साँझा करे, कुछ किस्से जो आपने कभी न कहें हो त्यौहार अपनी दिल की बात साँझा करने और Family Relationships को बेहतर करने का सबसे अच्छा मौका हैं। त्यौहार पर आप जब अपने परिवार के उन सदस्यों से मिले जिनसे कभी न मिले तो आपने उन्हें किस दिन और कब याद किया यह भी बातें क्योंकि त्यौहार दिल को बहा देने का भी समय हैं।
4. कुछ खेल जो मन को दे सुकून
दीवाली पर कुछ ऐसे खेल जिसमें पूरा परिवार शामिल हो जरूर खेलें। अगर आपने हम-हम साथ मूवी की तरह संगीत आयोजन या हम आपके कौन है की तरह हंसी के पल संगीत के साथ भी आयोजित कर सकती हैं , जिससे pillow passing with music या म्यूज़िकल चेयर जैसे खेलों में भी तबदील किया जा सकता है। यह परिवार को हँसाने और पास लाने का बेहतर तरीका हैं।
5. गिफ्ट हो पर मिट्टी से जुड़े
इस दीवाली पर कुछ ऐसे गिफ्ट दें जो हमारे कल्चर और हाथ की कला से जुड़ें हुए हो। दीवाली पर पारंपरिक कारीगर अपने हाथों से सुंदर कला बनाते हैं उसे अपने त्यौहार का हिस्सा बनाएं। कुछ कार्ड या यादों भरा बॉक्स भी बना सकते हैं, उन्हें अपने परिवार को गिफ्ट भी दें सकते हैं। क्योंकि festival तो परिवार के पास आने का बहाना हैं।