जानें ऐसे बॉलीवुड डायलॉग जो महिलाओं को इंस्पायर करते हैं

डायलॉग ऐसी चीज होते हैं जो बहुत बार लोगों को याद रह जाते हैं और उनके मन में बहुत सारी भावना भी उत्पन्न करते हैं इसलिए आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कुछ इंस्पायरिंग डायलॉग के बारे में-

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Film.png

Dialogues Which Makes Every Women Inspire (image credit - scroll droll)

Dialogues Which Makes Every Women Inspire: डायलॉग ऐसी चीज होते हैं जो बहुत बार लोगों को याद रह जाते हैं और उनके मन में बहुत सारी भावना भी उत्पन्न करते हैं इसलिए आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कुछ इंस्पायरिंग डायलॉग के बारे में-

जानें ऐसे बॉलीवुड डायलॉग जो महिलाओं को इंस्पायर करते हैं

Advertisment

एक मूवी केवल कुछ घंटे की फिल्म ही नहीं होती उसमें बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो कहीं ना कहीं हमारे मन में रह जाती हैं और इसी तरीके से बहुत से डायलॉग हमें याद भी होते हैं जो बहुत बार हमारी लाइफ से भी जुड़ जाते हैं जो बहुत बार हमें प्रेरित भी करते हैं और इमोशनल भी इसलिए आज हम बात करेंगे ऐसे पावरफुल डायलॉग के बारे में जो हर महिला को इंस्पायर करते हैं

"जब एक लड़की खुले आंखों से सपने देखने लगती है तो फिर उसकी पूरी दुनिया बदल जाती है"

ये डायलॉग 2008 में आई फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में से लिया गया है इसमें तनी नाम के कैरेक्टर को दिखाया गया है जो एक लड़की होती है और जिसे अपने पापा के कहने पर जबरदस्ती शादी के रिश्ते में बंधना पड़ता है और इस डायलॉग में लड़कियों को सपने देखने और उनको हकीकत में बदलने के लिए इंस्पायर किया गया है

"जस्ट ए स्लैप? नहीं मार सकता!"

Advertisment

ये डायलॉग 2020 में आई फिल्म थप्पड मूवी का है जिसमें यह बताया गया है कि चाहे एक थप्पड़ ही क्यों ना हो हमें उसे चीज को कभी नॉर्मलाइज नहीं करना चाहिए और ना ही उसे कहना चाहिए, इसलिए इस डायलॉग में भी यही बताया गया है कि चाहे थप्पड़ एक ही होना हो किसी को करने का हक नहीं है

"मर्द खाना बनाए तो कला है? औरत खाना बनाए तो उसका फर्ज है!"

यह डायलॉग 2012 की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से लिया गया है जिसमें शशि नाम की महिला का किरदार श्रीदेवी ने निभाया है और इस डायलॉग में यह बताया गया है की बचपन से ही कैसे पुरुष और महिला दोनों के काम बढ़ जाते हैं इसलिए अगर वही काम जैसे खाना बनाना उसे आदमी कर रहे हो तो उसे कला कहते हैं और वही जब महिला करती है तो उसे उनका फर्ज माना जाता है

"आज तक हम सब लोग एक गलत डायरेक्शन में एफर्ट करते रहे हैं"

यह डायलॉग पिंक मूवी का है जिसमें एक लॉयर दीपक सहगल का किरदार श्री अमिताभ बच्चन ने निभाया है इस डायलॉग में गलत डायरेक्शन का मतलब है हम समझ में शुरुआत से ही महिलाओं को बचाते हुए आए हैं पर वही अगर हम समाज के पुरुषों पर ध्यान दें और पुरुषों को समझाएं तब महिलाओं की सुरक्षा का समाधान निकाल सकता है

बॉलीवुड