Advertisment

Women Empowerment के लिए ज़रूर देखें यह शो

जहां आजकल के कई टीवी शो एक ही स्टोरी लाइन को फॉलो करते रहते हैं वही कुछ टीवी शो ऐसे भी बने हैं जहां कि महिला किरदारों ने हमें महिला सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाया और हमारे अंदर हिम्मत का संचार कियाI जानिए इन शो के बारे में-

author-image
Sukanya Chanda
New Update
tv(Wikipedia).png

Indian TV Characters Who Taught Women Empowerment (image credit- Wikipedia)

Indian TV Characters Who Taught Women Empowerment: जैसे-जैसे आज के जमाने में महिलाएं अपने हक और अपने प्राथमिकताओं को मान्यता दे रही हैं ऐसे दौर में कुछ टीवी शोस होते है जो हमें अटपटे अवश्य लगती है जहां पर मुख्य अभिनेत्री का लक्ष्य केवल मात्र एक अच्छी बहू और एक अच्छी बीवी बनना रह जाता हैI इसलिए उन्हें किसी अच्छी कॉन्सेप्ट पर आधारित टीवी शो देखने का मौका नहीं मिलता लेकिन हमारे भारतीय टीवी इंडस्ट्री में ऐसे भी शो बने है जिन्होंने महिला सशक्तिकरण की नई परिभाषा लिखी और महिलाओं को प्रेरित किया आगे बढ़कर अपनी आवाज़ उठाने के लिए-

Advertisment

टीवी शो जिन्होंने महिलाओं को प्रेरित किया

दहलीज़

यह शो उन गिने-चुने शोस में से है जिसकी कहानी महिला सशक्तिकरण के बारे में कहकर बाद में हीरो- हीरोइन की लव स्टोरी में नहीं बदल जातीI शो की मुख्य किरदार स्वाधीनता (त्रिधा चौधरी) एक वकील होती है जो शुरुआत से अंत तक अपने सपने और अपनी जिम्मेदारियों को लेकर स्पष्ट होती है कि उसे आगे चलकर एक वकील ही बनना है और असहाय लोगों की आवाज़ बननी है क्योंकि उसके लिए न्याय ही सर्वोपरि है चाहे उसके अपने या फिर पूरी दुनिया ही उसके खिलाफ क्यों ना होI 

Advertisment

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी

शो की किरदार सोनाक्षी (एरिका फर्नांडेस) अपने हक और उसूलों को लेकर इतनी अटल थी कि कभी भी घरवालों या फिर बाहर वालों की बातों से भ्रमित नहीं हुई और अपनी पहचान एवं मान्यताओं को महत्व दियाI उसने ससुराल में बड़ों की इज्जत भी की लेकिन अपने आत्म सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचने दियाI समाज में जहां डाइवोर्स को गलत नज़रिए से देखा जाता है वही अपने सम्मान के खातिर वह देव को छोड़ने के लिए भी तैयार हो गई और अपने बलबूते पर अपनी कंपनी बनाई और अपनी बेटी को बड़ा कियाI 

एक हसीना थी

Advertisment

यह धारावाहिक टीवी की चर्चित रहस्य में एवं थ्रिलर सीरीज़ मानी जाती है जहां दुर्गा (संजीदा शेख) ने नारी शक्ति का एक अलग रूप दिखाया कि नारी यदि सब कुछ हार भी जाए लेकिन वह कभी टूटती नहींI दुर्गा ने यह साबित कर दिया कि यदि एक औरत बदले पर उतर आए तो वह किसी को नहीं छोड़तीI सब कुछ खोने के बाद भी उसने न केवल हिम्मत दिखाई बल्कि अपनी बहन पर हुए अत्याचार के कारण हर मुजरिम को उचित सबक सिखाया और पापियों का नाश कियाI 

बेपनाह

शो की शुरुआत में ज़ोया (जेनिफर विंगेट) उन हर एक औरत को दर्शाती है जिसे हर कोई कमजोर समझता है, दुनिया के संघर्षों से अनजान जिसने कभी लड़ना नहीं सीखा लेकिन उसने कभी हार नहीं मानीI किसी का साथ ना होते हुए भी उसने अपने आप मुसीबत का सामना किया और ऐसा करते हुए उसने अपने आप को जानाI ज़ोया के किरदार ने हमें यह सिखाया कि जब तक आप अपने हालातो को फेस नहीं करेंगे आपको तब तक अपने ताकत का अंदाजा नहीं होगाI अपने पूरे सफर के दौरान ज़ोया ने हमें आत्मविश्वास और सेल्फ लव का महत्व समझायाI

सिलसिला बदलते रिश्तों का

हालांकि इस शो को अपने कहानी के वजह से काफी कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा लेकिन जिस किरदार की वजह से यह शो चलता रहा वह था मौली (अदिति देव शर्मा) का किरदार भले ही शो में नाजायज़ संबंध दिखाए गए लेकिन मौली के किरदार के माध्यम से उन्होंने सभी औरतें तक यह संदेश पहुंचाया कि किसी भी विवाह में नाजायज़ संबंध मान्य नहीं है और किसी भी औरत को इस अन्याय के साथ समझौता नहीं करना चाहिएI मौली जोकि एक आत्मनिर्भर महिला थी उन्होंने अपने बलबूते पर अपने बच्चे की परवरिश की और हमें आत्मसम्मान का पाठ पढ़ाया कि किसी भी औरत को उस इंसान के पास नहीं जाना चाहिए जिन्होंने उन्हें ठेस पहुंचाई हो या फिर उनके विश्वास का गलत फायदा उठाया होI

महिला सशक्तिकरण जेनिफर विंगेट कुछ रंग प्यार के ऐसे भी एरिका फर्नांडेस
Advertisment