Advertisment

शादी के बाद शुरू हुआ परिधि शर्मा के एक्टिंग का असली सफ़र

फिल्म और रंगमंच I ब्लॉग: हाल ही में टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री परिधि शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर 1 मिलीयन फॉलोअर्स पूरे किए इसी मौके पर अपने यादगार एक्टिंग के सफर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि किस तरह उनके पति ने हमेशा उनका साथ दिया हैI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
PS(India TV News).png

Paridhi Sharma's Acting Career Started After Her Marriage (Image Credit- India TV News)

Paridhi Sharma's Acting Career Started After Her Marriage: ज़ी टीवी के धारावाहिक 'जोधा अकबर' से रातों-रात करोड़ों भारतीयों के दिल में अपने लिए जगह बनाने वाली Paridhi Sharma का सफ़र आसान न था परंतु वह कहते हैं ना यदि एक सच्चे साथी का साथ हो तो मुश्किल सफ़र भी आसान लगने लगता हैI आज भी लोग परिधि को जोधा के नाम से पुकारते है परंतु इसका श्रेय कहीं ना कहीं परिधि के पति को जाता हैI

Advertisment

आखिर कैसे शुरू हुआ परिधि का यह सफ़र?

परिधि शर्मा, टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ अपने इंटरव्यू में बताती हैं कि बचपन से ही उनके अंदर एक इच्छा थी अभिनेत्री बनने कीI उनके MBA के बाद उन्हें लगा कि कारपोरेट जगत उनके लिए नहीं बनी है और और वह अब भी अभिनय में ही दिलचस्पी रखती हैंI लेकिन उनकी यात्रा अभी बाकी थी परिधि कहती है कि "यह शादी के बंधन में बांधने के बाद था जब मैंने अपने सपनों को एक मौका दियाI"

कैसे उनके पति ने उन्हें प्रोत्साहित किया? 

Advertisment

परिधि ने तन्मय सक्सेना नामक बिज़नसमैन से शादी की और उनका मानना है कि उनके पति के सपोर्ट के कारण ही वह आज अपने जीवन में इतना आगे बढ़ पाईI परिधि कहती है कि "मेरे पति के अटूट समर्थन ने ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसने मुझे मदद की विश्वास की एक लंबी छलांग लगाने मेंI उनकी निरंतर प्रेरणा और मेरी क्षमताओं में विश्वास ने मुझे सदा ही प्रेरित किया है कि मैं अपनी किस्मत आजमाऊ I मैं अपने अभिनेत्री के इस सफर का श्रेय अपने पति को देना चाहूंगीI"

कैसे वह अपने काम को इतना बखूबी संभालती हैं?

परिधि जिन्होंने 2010 में स्टारप्लस के सीरियल 'तेरे मेरे सपने' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी बाद में उन्होंने 'जोधा अकबर' एवं 'पटियाला बेब्स' जैसे शोस में एक सशक्त भूमिका निभाईI इतना काम करने के बाद भी वह काम के प्रेशर को अपने ऊपर हावी नहीं होने देती हैं वह बताती है कि "मैं ज़्यादा तनाव नहीं लेती और अपना उत्तम देती हूंI मेरा ध्यान हमेशा किस तरह कि मैं इंसान बन रही हूं उसमें रहता है ना कि सिर्फ मेरी कामयाबी परI जबकि मैं दोनों अच्छे और बुरे दिनों का अनुभव करती हूं, फिर भी जीवन को उसके सभी रूपों में अपनाना और खुद के इंप्रूवमेंट पर काम करना ही मुझे खुशी देती हैI"

Paridhi Sharma
Advertisment