Advertisment

Financial Tips: नए माता-पिता के रूप में आर्थिक तनाव से कैसे निपटें?

हर महीने के खर्चों में इजाफा हो जाता है और नींद की कमी के साथ चीजों को मैनेज करना मुश्किल हो सकता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, थोड़ी सी समझदारी से आप इस तनाव को कम कर सकते हैं और खुशहाल  परिवारिक जीवन  व्यतीत कर सकते हैं। 

author-image
Anusha Ghosh
New Update
png 5467

(Credit : Forbes)

Financial Tips: नव-जन्म लेने वाले बच्चे के आने की खुशी के साथ ही नए माता-पिता के लिए आर्थिक तनाव भी आना स्वाभाविक है। हर महीने के खर्चों में इजाफा हो जाता है और नींद की कमी के साथ चीजों को मैनेज करना मुश्किल हो सकता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, थोड़ी सी समझदारी से आप इस तनाव को कम कर सकते हैं और खुशहाल  परिवारिक जीवन  व्यतीत कर सकते हैं। 

Advertisment

आइये जानते हैं ऐसे ही 5 तरीके जिनको अपनाकर आप आर्थिक तनाव को कम कर सकते हैं

1. बजट बनाएं और उस पर  बने रहें

सबसे महत्वपूर्ण कदम है एक विस्तृत बजट बनाना। अपनी आय और खर्चों को सूचीबद्ध करें. बच्चे से जुड़े खर्चों जैसे दूध, डायपर, कपड़े आदि का अंदाजा लगाएं। साथ ही अप्रत्याशित खर्चों के लिए भी थोड़ी रकम अलग रखें। कई बजट बनाने वाले ऐप्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपना बजट बना और संभाल सकते हैं।

Advertisment

2. गैर-जरूरी खर्चों में कटौती करें

बच्चे की हर जरूरत को पूरा करना ज़रूरी है लेकिन हर चीज़ में मंहगापन जरूरी नहीं। मित्रों या रिश्तेदारों से  बचे हुए कपड़े या खिलौने ले सकते हैं। इसके अलावा  बाहर खाने या  मनोरंजन पर होने वाले खर्चों में कटौती की जा सकती है। साथ ही, उन सब्सक्रिप्शन या जिम सदस्यता जैसी चीजों पर re-evaluate करें जिनका आप कम इस्तेमाल कर रहे हैं।  हर छोटी बचत भी बड़ी मददगार साबित हो सकती है।

3. आपसी बातचीत और सहयोग

Advertisment

बच्चों को पालने की  जिम्मेदारी दोनों माता-पिता की होती है। इसी तरह आर्थिक फैसले लेने में भी दोनों को शामिल होना चाहिए। खर्चों के बारे में खुलकर बात करें और उन जगहों को चिन्हित करें जहां बचत की जा सकती है। एक साथ मिलकर स्मार्ट शॉपिंग करें और उन चीजों पर ध्यान दें जो जरूरी हैं न कि उन चीजों पर जो सिर्फ दिखावे के लिए हैं। यह सहयोग आर्थिक तनाव को कम करने में काफी मदद करेगा।

4. आपात निधि बनाएं

बच्चे के बीमार होने या किसी और अनहोनी पर आपको आर्थिक दिक्कत ना हो, इसके लिए आपात निधि बनाना बहुत जरूरी है। अपने मासिक खर्च के 3 से 6 गुना की राशि को आपात निधि के रूप में जमा करें। आप SIP (Systematic Investment Plan) की मदद से भी आपात निधि बना सकते हैं। यह फंड किसी आसानी से निकाले जा सकने वाले खाते में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें।

Advertisment

5. कमाई के नए रास्ते तलाशें

अगर आपकी आय  पहले से कम हो गई है तो कुछ समय के लिए पार्ट-टाइम नौकरी करने या फ्रीलांसिंग का सहारा ले सकते हैं। ऑनलाइन कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप नए हुनर सीख कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।  इसके अलावा,  घर पर रहते हुए भी छोटे बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं।  बाजार में डिमांड  है ऐसे प्रोडक्ट्स को बनाने पर ध्यान दें जिन्हें आप खुद बना सकते हैं या फिर बेकिंग करके घर से ही कमाई कर सकते हैं।

ज़िम्मेदारी Financial Tips मनोरंजन विस्तृत बजट बनाना खर्चों
Advertisment