Advertisment

Manage Your Expenses: परिवार में अकेली कमाने वाली हैं आप, खर्चों को ऐसे करें मैनेज

जब घर के सभी खर्चे एक ही इनकम पर निर्भर होने लगते हैं, तो खर्चों को संभालना मुश्किल हो जाता है। आप अपने घर में अकेली कमाने वाली है तो इन टिप्स को फॉलो कर खर्चों को आसानी से कर सकती है मैनेज आइए जानें।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
Manage Your Expenses

Image Credit- Freepik

Manage Your Expenses: जितनी इनकम आती है, उससे बड़े खर्चे होते है और हमारी जान तक निकल जाती है, यह आम बात है कह सकते हैं कि ये हर घर की कहानी है। जब घर के सभी खर्चे एक ही इनकम पर निर्भर होने लगते हैं, तो खर्चों को संभालना मुश्किल हो जाता है। कुछ युक्तियों का प्रयोग करके, आप सिंगल इनकम के साथ भी अपने खर्चों को कंट्रोल कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताएंगे, जिनसे आप सिंगल इनकम के साथ खर्चों को पूरा कर सकेंगे और अपनी ही नहीं बल्कि अपने परिवार का भविष्य भी सुरक्षित रख सकेंगे। अगर आप अपने घर में अकेली कमाने वाली हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर खर्चों को आसानी से कर सकती है मैनेज आइए जानें।

Advertisment

परिवार में अकेली कमाने वाली हैं आप तो खर्चों को ऐसे करें मैनेज

सेविंग करें (Make Savings)

सेविंग, चाहे वो छोटी हो या बड़ी, हमेशा जरूरी होती है। महिलाएं इस में विशेष रूप से प्रवीण होती हैं। जैसा कि कहा जाता है, बूँद बूँद से सागर बनता है, ठीक वैसे ही छोटी सेविंग्स से आपका भविष्य सुरक्षित होता है। कोरोना काल ने हमें यह शिक्षा दी कि पैसों का सही उपयोग करना और सेविंग्स का महत्व समझना कितना जरूरी है। इस समय, जो भी सेविंग्स कर पाए, वह लोगों के लिए आने वाले समय में एक मजबूत आधार बनेंगी।

Advertisment

बजट करें तैयार (Prepare The Budget)

बजट बनाना जरूरी है, क्योंकि इससे आप अपने फाइनेंशियल लाइफ को कंट्रोल कर सकते हैं। हर महीने का बजट तैयार करने से आप जान पाते हैं कि बच्चों की पढ़ाई, घर खर्च और बाकी जरूरतों के लिए कितने पैसे एलोकेट करने हैं। इसके अलावा, शॉपिंग, मनोरंजन और सेविंग्स के लिए भी फाइनेंशियल योजना बनाने में मदद मिलती है। बजट तैयार करने से आपके खर्चे प्लान होते हैं, जिससे आपका सिंगल इनकम मैनेज करना भी आसान होता है।

जरूरत पड़ने पर ही ले लोन (Take A Loan Only If Necessary)

Advertisment

आजकल के समय में लोन ने अनेक लोगों की ज़िन्दगी को सरल बना दिया है। ईएमआई (EMI) की आसानी से लोग घरेलू सपनों को पूरा कर पा रहे हैं। लेकिन, जब लोन लेने का फैसला किया जाता है, तो जरूरी है कि आप अपनी फाइनेंशियल सिचुएशन को ध्यान में रखें। ज्यादा लोन लेने से फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और लोन की किश्तें आपको समय-समय पर चुकानी होती हैं, इससे बचने के लिए आपको सोच समझकर योजना बनानी चाहिए। 

पहले सोचे, फिर खर्चे (Think First, Then Spend)

बिना सोचे-समझे खरीदारी करना समझदारी नहीं है। खरीदने से पहले ध्यान दें कि क्या यह जरूरी है और क्या इसका खर्च आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन पर बोझ बनेगा। अगर इसे बिना सोचे खरीदने से आपका बजट प्रभावित हो सकता है, तो फिर खरीदारी सोच-समझकर करें। वरना, आप फाइनेंशियल दिक्कतों में पड़ सकते हैं।

Advertisment

इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) 

इमरजेंसी फंड वह पैसा है जिसे आप किसी अचानक वाली घटना या संकट के लिए सुरक्षित रखते हैं। कोई भी मुसीबत आपको अचानक आ सकती है। भले ही आपके पास सारे प्लान हों, लेकिन अगर आपको अचानक किसी इमरजेंसी के लिए पैसे की जरूरत पड़े, तो आपके अन्य खर्चे पर असर पड़ सकता है। इसलिए, अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए इमरजेंसी फंड को पहले ही अलग कर लेने चाहिए।

Budget Manage Your Expenses Savings EMI सिंगल इनकम Emergency fund
Advertisment