How Does Financial Independence Looks Like: एक बार अगर आपने आर्थिक आजादी का आनंद ले लिया तो आप कभी भी इसे अपनी जिंदगी में से जाने नहीं देंगे। महिलाओं के लिए आर्थिक आजादी का मतलब सिर्फ पैसे की आजादी नहीं है। यह उनकी खुशियों की चाबी है। इससे वह अपनी लाइफ को अपने तरीके से जी सकते हैं। इससे आप अपनी लाइफ का कंट्रोल अपने हाथ में ले रहे हैं। अगर महिला के पास आर्थिक आजादी नहीं है तो उन्हें मर्दों के इशारों पर चलना पड़ता है। वो उनके लिए फैसले लेते हैं और उन्हें इजाजत भी देते हैं कि तुम्हें यह करना चाहिए या नहीं। चलिए यह जानते हैं कि आर्थिक आजादी महिलाओं के लिए कैसे काम करती है
महिलाओं के लिए आर्थिक आजादी के क्या मायने हैं?
आप मनपसंद चीज खरीद सकते हैं
आर्थिक आजादी मिलने पर आप अपनी मनपसंद चीजें खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको किसी के से पैसे मांगने की या फिर गुलामी करने की जरूरत नहीं है। आप जब चाहे तब कोई भी चीज ऑर्डर कर सकते हैं या फिर खुद जाकर खरीद सकते हैं। महिलाओं के साथ ऐसा बहुत बार होता है कि उनकी जरूरत को इतना ध्यान नहीं दिया जाता है। घर में कोई न कोई बहाना देकर उन्हें टाल दिया जाता है। कई घरों में लड़का और लड़की में भी भेदभाव किया जाता है जैसे लड़के को खरीदारी करवाई जाती है लेकिन वहीं लड़की को कहा जाता है कि शादी के बाद अपने पति के साथ करना या फिर तुम्हें क्या जरूरत है।
आपके पास पावर आती है
इस दुनिया में सबसे बड़ी चीज पैसा है। पैसा जिसके पास है फिर उसका जेंडर भी नहीं देखा जाता है तो पैसे के साथ आपके पास पावर आती है। आप किसी को मना कर सकते हैं। आपकी इज्जत की जाती है और आपको किसी की तरफ देखना नहीं है पड़ता है। आप खुद की इच्छाओं को जब मर्जी पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। जब चाहे जो मर्जी कर सकते हैं।
घूमने जा सकते हैं
महिलाओं के पास सबसे बड़ी समस्या यह है कि उन्हें घूमने नहीं दिया जाता है लेकिन अगर आपके पास पैसा है तो आपको किसी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप जब मर्जी अपने शेड्यूल के हिसाब से घूमने जा सकते हैं। आपको कभी पिता, भाई या फिर पति की तरफ देखने की जरूरत नहीं है कि वह आपको कब लेकर जाएंगे या फिर वो आपको कब घूमने के लिए पैसे देंगे। आप अपनी गर्ल गैंग या सोलो ट्रैवल बिंदास कर सकते हैं। यह ताकत सिर्फ आपको पैसा ही दे सकता है।
दूसरों की मदद कर सकते हैं
जब आपके पास पैसा आने लगेगा तब आप उन महिलाओं की मदद कर सकती हैं जिनके पास रिसोर्सेस नहीं है या फिर बहुत गरीबी में अपने दिन गुजार रही है। आप एक औरत का दर्द अच्छे से समझती हैं। अगर आपके पास मौका है और पोजीशन दोनों हैं तो आपको जरूर उन महिलाओं की मदद करनी चाहिए जो सशक्त नहीं है या जिनके पास बेसिक एजुकेशन और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं। यह आपकी तरफ से किया गया औरतों के लिए एक बहुत बड़ा पुण्य का काम हो सकता है।
टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकल सकते हैं
ऐसी भी बहुत सारी महिलाएं हैं जो टॉक्सिक रिलेशनशिप (Toxic Relationship) में सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि उनके पास आर्थिक आजादी नहीं है। पार्टनर की तरफ से उन्हें फाइनेंशियल और डॉमेस्टिक एब्यूज किया जाता है। उन्हें कुछ भी अपनी मर्जी का नहीं करने देते हैं। ऐसे में महिलाओं का एक ही डर होता है कि हमारे पास पैसा नहीं है तो हम इन्हें छोड़कर भी नहीं जा सकते। अगर आप पैसा कमाती हैं और आपका पार्टनर आपको एब्यूज कर रहा है तो आपके पास इतना आत्मविश्वास होगा कि मैं इसे छोड़कर अकेले भी रह सकती हूं और अपने बच्चों को या खुद को एक अच्छी लाइफ दे सकती हूं।