Advertisment

महिलाएं इन क्विक Money Saving तरीकों से बचाएं अपने पैसे

आजकल फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होना बहुत ही जरूरी हो गया है। परंतु केवल फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस ही काफी नहीं है बल्कि आपका अपने फाइनेंस को अच्छे से मेंटेन करना भी जरूरी है। अपने पैसों को इन्वेस्ट करने के और बढ़ाने के तरीके भी बहुत मैटर करते हैं।

author-image
Shruti
New Update
Finance

(Image Credit - Freepik)

Quick Ways In Which Women Can Save Money: आजकल फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होना बहुत ही जरूरी हो गया है। जब आपके पास खुद के पैसे होते हैं तब आप जरूरी फैसले आराम से और बिना किसी दबाव के ले सकते हैं। आप अपने जीवन को अपने अनुसार जी सकते हैं। परंतु केवल फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस ही काफी नहीं है बल्कि आपका अपने फाइनेंस को अच्छे से मेंटेन करना भी जरूरी है। साथ ही साथ अपने पैसों को इन्वेस्ट करने के और बढ़ाने के तरीके भी बहुत मैटर करते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे आप इन क्विक मनी सेविंग तरीकों से अपने पैसों को बचा सकती हैं

Advertisment

महिलाएं इन क्विक Money Saving तरीकों से बचाएं अपने पैसे

1. बजट बनाएं

आप अपने फाइनेंशियल गोल्स का एक बजट बनाएं। एक बेहतरीन बजट के लिए आप 50-30-20 रूल अपना सकती हैं। अपने इनकम में से 50% जरूरी कामों के लिए रखें। 30% एक्स्ट्रा एक्सपेंडिचर और बाकी के 20% को लॉन्ग टर्म गोल्स के लिए बचा कर रखें। यह आपके इमरजेंसी फंड भी हो सकते हैं।

Advertisment

2. एक्सपेंस को ट्रैक करें

कभी-कभी इंसान जाने अनजाने में जरूरत से ज्यादा खर्च कर देता है। ऐसे में आपका बजट गड़बड़ हो सकता है और पैसे बचाने की जगह ज्यादा खर्च कर सकती हैं। इसलिए आप अपने पैसे कहां पर खर्च कर रही हैं इसका एक ट्रैक रखें। अच्छी फाइनेंशियल प्लैनिंग आपको अपने मनी को सही तरीके से खर्च करने में मदद करेगी।

3. लाइफ़ इंश्योरेंस लें

Advertisment

इंश्योरेंस लेना आपके पैसों को बचाता भी है साथ-साथ आपको फाइनेंशियल बर्डन से भी राहत देता है। ऐसे में अपने पैसों को बचाने के लिए और बाद में सही समय पर इसका इस्तेमाल करने के लिए एक अच्छा लाइफ़ इंश्योरेंस जरूर लें। 

4. अच्छी इन्वेस्टमेंट लें

अपने पैसों को बचाने के लिए और बढ़ाने के लिए अच्छी जगह इन्वेस्ट करना बहुत जरूरी है। आप भी म्युचुअल फंड्स, स्टॉक इत्यादि में अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकती हैं। यदि आपको इन्वेस्टमेंट के तरीके अच्छे से समझ में नहीं आते तो आप किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से भी सलाह ले सकती हैं।

Advertisment

5. फालतू के ऐप्स और सर्विसेज बंद करें

आजकल के डिजिटल युग में कई प्रकार के ऐप्स और सर्विसेज मौजूद हैं। कभी-कभी इंसान कुछ ऐसी सर्विसेज भी ले लेता है जिनकी असलियत में ज्यादा जरूरत नहीं होती। जैसे कि कोई गेम या किसी रेडियो का सब्सक्रिप्शन। ऐसे में आप इन फिजूल के ऐप्स और सर्विसेज पर अपना पैसा खर्च करना
 बंद कर सकती हैं।

Money Saving मनी सेविंग
Advertisment