Why Money Is Powerful Tool For Women? आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत पैसा है। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपकी खुशियां भी लिमिटेड हो जाएंगी। आपकी जिंदगी की खुशी में भी पैसे का बहुत बड़ा योगदान है। पैसा आपकी पूरी जिंदगी नहीं हो सकता है लेकिन आपकी जिंदगी का जरूरी हिस्सा है और इस बात को कोई भी रद्द नहीं कर सकता है। जब बात महिलाओं के पास पैसे की आती है तो इसके बारे में बहुत कम बात की जाती है। महिलाओं को पैसे कमाने का हक बहुत संघर्ष के बाद मिला है। आज भी ऐसी बहुत सारी महिलाएं हैं जो पैसा नहीं कमाती। चलिए आज जानते हैं कि कैसे पैसा महिलाओं के लिए एक बड़ा हथियार है?
क्यों सशक्त होने के लिए महिलाओं के पास पैसा होना जरुरी है?
सशक्तिकरण के लिए सबसे जरूरी पैसा
महिलाओं के सशक्तिकरण में सबसे जरूरी हथियार पैसा है। अगर महिलाओं के पास पैसा होगा तो इससे वह सिर्फ इंडिपेंडेंट ही नहीं बनेगी बल्कि अपने फैसले खुद ले पाएंगी। उन्हें किसी के कंट्रोल में नहीं रहना होगा। अगर हम अपने आसपास देंखे तो बहुत सारी शादियां भी इस वजह से टिकी हुई हैं क्योंकि महिलाएं पैसे के लिए अपने पति पर निर्भर होती हैं। उनके पास उतना पैसा नहीं होता है कि वह टॉक्सिक रिलेशनशिप को छोड़कर आगे बढ़ सकें। उनके मन में यह डर होता है कि अगर हमने अपने पति को छोड़ दिया तो कोई भी हमें संभालने वाला नहीं होगा।
जिंदगी को एक्सप्लोर करने का मौका
जब महिलाओं के पास पैसा आ जाएगा तो वह सिर्फ घर की चार दिवारी तक सीमित नहीं रहेगी। उनकी किस्मत सिर्फ घर के काम नहीं होंगे। वे इस दुनिया को एक्सप्लोर कर पाएंगी और अलग-अलग जगह जाकर ट्रेवल कर सकती हैं। उन्हें यह नहीं बताया जाएगा कि उनकी जगह सिर्फ घर पर है या फिर बच्चों की देखभाल करना है। आज के समय में हम अपने आसपास ऐसी बहुत सारी महिलाएं देखते हैं जो समाज के बंधनों को तोड़कर अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जी रही हैं लेकिन सबसे पहले उन्हें आर्थिक रूप से आजाद होना पड़ेगा।
जीवन में अगर आप आजादी चाहते हैं और चाहते हैं कि दूसरे लोग आपकी रिस्पेक्ट करें या फिर आपको वैल्यू मिले तो आपको पैसा जरूर कमाना पड़ेगा। पैसे के साथ-साथ आपके पास कॉन्फिडेंस भी होना चाहिए कि आप अपने लिए बोल सकें। बहुत सारी महिलाएं पैसा कमाते हुए भी सहन करती हैं लेकिन ऐसा नहीं करना है। आप अपनी पोटेंशियल को पहचानें और उसे सही जगह इस्तेमाल करें। अगर आप अपने लिए नहीं बोलेंगे तो कोई भी आकर आपका साथ नहीं देगा। इसलिए हमेशा ही अपने पिता, भाई या फिर पति के ऊपर निर्भर होने की बजाय खुद पर निर्भर रहें।