5 Benefits Of Facial: हर एक व्यक्ति चाहता है कि उसका चेहरा अलग सा 'ग्लो' और हेल्दी रहे। आपकी त्वचा बहुत ही 'सेंसिटिव' और 'नाजुक' होती है, आपको अपने चेहरे की अधिक देखभाल करने की जरूरत होती है। आप अपनी स्किन के अनुसार सही स्किन केयर करें और रुटीन को फॉलो करें। अधिकतर लोग अपने भाग-दौड़ वाली जिंदगी में अपनी त्वचा का ख्याल नहीं रख पाते हैं।
फेशियल करने से क्या फ़ायदे होते हैं
1. त्वचा को साफ़ करने में मदद करे
धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण आपका चेहरा 'रूखा', 'बेजान' हो जाता है साथ ही 'प्राकृतिक चमक' कम हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में आप एक अच्छा फेशियल करवा सकते हैं जिससे आपके चेहरे को गहराई से साफ करने में मदद मिलती है। भले ही आप फेसवॉश करें या फिर घरेलू उपाय करें इससे आपका चेहरा गहराई से साफ़ नहीं हो पाता है।
2. एजिंग से बचाव करने में मदद करे
अधिकतर समय आपने देखा होगा की, उम्र बढ़ने से आपके चेहरे पर 'झुर्रियां' और 'फाइन लाइन्स' दिखने लगती हैं जिसकी वजह से आपके चेहरे की चमक खो जाती है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ने लगती है आपको अपने चेहरे का ज्यादा ध्यान रखना पड़ सकता है और इसलिए आपको अच्छे से फेशियल करना चाहिए। अच्छे से फेशियल और फेस मसाज कराने से आपके चेहरे की कोशिकाओं का पुनर्जन्म भी होता है।
3. रक्त प्रवाह में सुधार करने में मदद करे
बहुत से लोग कहते हैं कि शरीर और चेहरे में मालिश करने से आपके शरीर में रक्त प्रवाह बेहतर होने लगता है। फेशियल करने से आपके चेहरे में रक्त प्रवाह भी बेहतर होता है साथ ही आपकी कोशिकाओं को भी भरपूर 'ऑक्सीजन' और 'पोषक' तत्व मिलते हैं। ऐसा करने से आपकी कोशिकाएं भी स्वस्थ रहती हैं जिसके कारण आपके चेहरे पर अलग-सी चमक और निखार आता है।
4. त्वचा जवान दिखती है
आपका उम्र जैसे-जैसे बढ़ाने लगती है वैसे-वैसे आपके चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं साथ ही चेहरे की चमक भी फीकी पड़ जाती है। आज के युग में 'धूल-मिट्टी' और 'प्रदूषण' के कारण कई बार चेहरे की चमक कम उम्र में खराब होने लगती है। इस कारण से भी फेशियल करने से आपको बहुत सारे फ़ायदे मिल सकते हैं। फेशियल करने से आपके चेहरे में नई जान मिलती है। त्वचा में फेशियल के लिए लोग 'विभिन्न तरीकों', 'उत्पादों' और 'टेक्नोलॉजी' का इस्तेमाल करते हैं, जिससे आपकी त्वचा और भी बेहतर दिखने लगती हैं।
5. कील-मुंहासे और दाग कम करने में मदद करे
फेशियल करने से आपके कील-मुंहासे भी ठीक हो जाते हैं। कील-मुंहासे ठीक होने से आपके चेहरे पर अलग सी चमक के साथ-साथ निखार भी आता है। आपके मुंहासों के दाग धब्बें भी कम होने लगते हैं। फेशियल करने से आपके पर ग्लो भी आता है। 'एस्थेटीशियन' अधिकतर समय मुंहासे के इलाज के लिए 'सैलिसिलिक एसिड पदार्थ' का इस्तेमाल करते हैं।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।