Advertisment

Pull-ups: शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं पुल-अप्स भी

ब्लॉग | फिटनेस: पुल अप को करने से हमारे बैक का पोर्शन मजबूत बनता है, इसके साथ ही पुल-अप्स शोल्डर और कमर में भी काम करता है। कहा जा सकता है कि पुल अप्स हमारे शरीर के ऊपरी भाग में ज्यादा असर करता है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
pull ups

बहुत जरूरी है पुल-अप्स करना भी

Pull-ups: पुश-अप्स का प्रयोग एक्सरसाइज के रूप में किया जाता रहा है लेकिन पुल अप्स या पुल-अप भी पुश-अप्स की तरह की हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हैं। पुल अप को करने से हमारे बैक का पोर्शन मजबूत बनता है, इसके साथ ही पुल-अप्स शोल्डर और कमर में भी काम करता है। कहा जा सकता है कि पुल अप्स हमारे शरीर के ऊपरी भाग में ज्यादा असर करता है। शरीर के ऊपरी भाग को मजबूत बनाने के लिए पुल अप्स एक्सरसाइज को करना लाभप्रद है। 

Advertisment

क्या है पुल अप एक्सरसाइज 

दरअसल पुल अप एक्सरसाइज एक तरह की एक्सरसाइज है जिसकी मदद से हम अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को मजबूत बनाते हैं। इसके लिए हम एक मजबूत रॉड का इस्तेमाल करते हैं। पुल अप्स को करने के लिए रॉड में इस तरह लटकना होता है कि हमारे दोनों हाथ इतनी दूरी पर हों कि हम शरीर को आसानी से उठा सकें। हाथ न ज्यादा दूर हों और न ज्यादा पास। इस तरह हम रॉड में लटककर अपने शरीर को हाथों के जरिए इस तरह उठाते हैं कि हमारी ठुड्डी रॉ़ड के ऊपर या उसकी सीध में आ जाए। कुछ लोग इस सीमा को न पूरा करते हुए आधे ही में करते रहते हैं जो गलत है। इस एक्सरसाइज का सही तरीका ठुड्डी को रॉड की सीध में या ऊपर ले जाना है। ऊपर ले जाने के बाद थोड़ी देर रुकना है और फिर पूरे शरीर को वापिस नीचे ले आना है। इस तरह इसी को दोहराते हुए शुरुआत में एक बार में 5 बार से ये एक्सरसाइज शुरू की जा सकती है। आगे शारीरिक क्षमतानुसार इसे बढ़ाया जा सकता है।

एक्सरसाइज
Advertisment

पुल अप करने के फायदे क्या हैं

पुल अप करने के बहुत से शारीरिक और मानसिक फायदे हैं, आइए जानें :-

मजबूूत बनता है शरीर 

Advertisment

पुश अप्स की तरह ही पुल अप्स का भी शरीर में बहुत तेजी से प्रभाव पड़ता है। पुल अप को करने से शरीर के ऊपरी हिस्से के साथ-साथ निचले हिस्से पर भी प्रभाव पड़ता है। इससे शरीर का स्टेमिना बढ़ता है और मेटाबॉलिज्म पर अच्छा असर पड़ता है।

मानसिक सेहत सुधारता है

पुल अप को करने से सबसे अच्छा प्रभाव मस्तिष्क में पड़ता है। रोजाना पुल अप करने से विशेषज्ञों की मानें तो हैप्पी हार्मोन रीलीज होते हैं। इसके साथ ही इसको करने से मानसिक समस्याएं जैसे तनाव, डिप्रेशन और अन्य चिंताएं दूर होती हैं। इसको अभ्यास में लेने से मस्तिष्क पर अच्छा असर पड़ता है। 

Advertisment

मोटापा नहीं होता

सबसे अच्छी बात ये है कि पुल अप्स को करने से शरीर में मोटापे की समस्या दूर होती है। इसको करने से शरीर की कैलोरीज बर्न होती हैं जिससे अतिरिक्त वसा दूर होता है। ऐसे में पुल अप्स को रोजाना करने से शरीर में से मोटापा हटाया जा सकता है। शरीर की मसल्स को मजबूत किया जा सकता है। 

पुल अप्स को करने से इस तरह बहुत से फायदे शरीर को पहुंचते हैं। इसकी नियमित एक्सरसाइज शरीर में होने वाले दर्दों से मुक्ति देती है। लेकिन ध्यान रहे शुरुआत में इसका अभ्यास किसी एक्सपर्ट की देखरेख में ही करें।

एक्सरसाइज पुश-अप्स Pull-ups पुल अप्स पुल अप
Advertisment