Advertisment

Financial Freedom Of Women: पैसे कैसे औरतों को आजादी देता है?

author-image
Swati Bundela
New Update
women clothes

हर व्यक्ति को जीवन व्यतीत करने लिए पैसा जरूरी है लेकिन औरत को मर्दों के मुकाबले पैसे कमाने के लिए कम सक्षम बनाया जाता है।औरत को हमेशा मर्द के ऊपर निर्भर रखा गया है। उसे अपने पैरो पर खड़े नहीं होने दिया जाता। कई परिवार तो ऐसे होते है अगर औरत काम करके पैसा कमाती है तो उसका पैसा खुद रख लेते है। आज हम बात करेंगे कि कैसे पैसा औरत को आजादी देता है?

Advertisment

Financial Freedom Of Women: पैसे कैसे औरतों को आजादी देता है?

औरतों को  हमेशा ही अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करनी चाहिए, अगर वह नौकरी भी कर रही है तो उसे कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि कोई भी जिंदगी भर आपके साथ नहीं रहेगा। कई बार जिंदगी में ऐसे हालात आ जाते है कि आपको खुद करना पड़ता है तो अगर आपके पास नौकरी होगी, पैसे होंगे आप अपना गुजारा कर सकती हैं।

  • औरत को आत्म-निर्भर बनता है: पैसा औरत को आत्मनिर्भर बनाता है उसे हर बात के लिए अपने भाई, पति या पापा से पैसे मांगने की जरूरत नहीं है।वह अपने खर्चे खुद उठा सकती है। उसे किसी के आगे अपने लिए हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। बहुत बार ऐसा होता है कि लड़कियां आत्मनिर्भर ना होने के कारण टॉक्सिक रिश्ते में रहने के लिए मजबूर हो जाती है अगर इसके उल्ट औरतें पैसे कमाती होगी तो वह आत्मनिर्भर भी होगी तो फिर वह टॉक्सिक रिश्ते में रहने के लिए  भी मजबूर नहीं होगी।
  • अपनी मर्जी के कपड़े पहन सकती है: बहुत बार ऐसा देखा जाता है कि आज भी भारतीय घरों में लड़कियों को उनकी पसंद के कपड़े नहीं पहने दिए जाते हैं अगर लड़कियों के पास पैसा होगा वह नौकरी से पैसा कमा रही होगी तो वह अपनी मर्जी से अपनी पसंद के कपड़े खरीद सकती हैं और पहन सकती हैं।
  • बाहर घूम फिर सकती है: अगर आज लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी होंगी वह नौकरी कर रही होगी तो इससे वह कहीं पर भी अपनी मर्जी से घूम सकती हैं। इसके लिए उन्हें किसी से भी पैसे मांगने की जरूरत नहीं है। अक्सर क्या होता है कि लड़कियों के पास कोई कमाने का साधन नहीं होता जिस कारण वे अपनी लाइफ अपनी मर्जी से और  खुलकर नहीं जी सकती तो अगर उनके पास पैसा होगा तो वह कहीं पर भी अपनी मर्जी से आ- जा सकती है।
  • टॉक्सिक माहौल में नहीं रहना पड़ेगा: अगर कोई भी औरत फाइनेशियली आत्मनिर्भर होगी तो उसे किसी भी तरीके का सहन नहीं करना पड़ेगा।अगर वह घर पर टॉक्सिक माहौल में रह रही है  तो वह उस माहौल को छोड़कर कहीं और जाकर रहना शुरू कर सकती है क्योंकि पैसा उसे यह विकल्प देता है कि वह अपनी लाइफ अपने तरीके से जी सकें।
  • पैसे की आजादी बहुत जरूरी: औरतों के लिए पैसे की आजादी बहुत जरूरी होती है क्योंकि औरतों को हमेशा ही किसी न किसी तरीके से दबाया जाता रहा है ।अगर उनके पास पैसा होगा तो वह अपनी आजादी के लिए, अपनी इच्छाओं के लिए किसी की तरफ देखना नहीं पड़ेगा। वह अपनी इच्छाएं खुद पूरी कर सकती हैं ।
Women In Society Financial Freedom Of Women
Advertisment