How We Can Save Water: जैसा कि आप सभी जानतें हैं की जल ही जीवन है और जल से ही हमारा जीवन चलता है। खाना बनाना, कप़ड़े धोना, पानी पीना, ऐसा कोई काम नहीं है जिसमें हम जल का प्रयोग नहीं करते। आज का जो समय है उस समय में पानी की एक-एक बूूंद को बचाना बहुत ही आवश्यक है।
यह भी सच है कि अगर हम सब पानी नहीं बचायेंगे तो आने वाली पीढ़ी एक एक बूंद के लिए तरसेगी। आज के समय में जितनी तेज़ी से धरती पर जल स्तर कम हो रहा है उतनी ही तेजी से आने वाली पीढ़ी में पानी की एक-एक बूंद करोड़ों में बिकेगी। पहले के जनरेशन में जहां पृथ्वी पर काफ़ी गहराई मे पानी था तो आज ऐसी स्थिति आ चुकी है जहां 90 से 100 फुट तक पानी नीचे जा चुका है।
देखा जाए तो पानी ही जीवन का आधार है और साथ ही अगर पानी को बचाना है तो इसका संरक्षण जरूरी है। पानी की उपलब्धता भी कफी तेजी से घट रही है और आज के जीवन में महामारी भी बढ रही है। पानी को बचाना हम सब की राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी है और यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी काफी तेजी से फैल रहा है। पानी के स्त्रोतों मे कमी आ रही है। पानी को सुरक्षित रखना और इसे बचाना हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है। जिस प्रकार पानी के स्रोतों मे कमी आ रही है उस हिसाब से पानी को बचाना एकदम असंभव सा होता जा रहा है।
आज के समय में हम पानी को कैसे बचा सकतें हैं
- जितनी प्यास उतना पानी : पानी बर्बाद न हो इसके लिए आप ये सुनिश्चित करें की आप हमेशा जितने पानी की ज़रूरत है उतना ही पानी इस्तेमाल करेंगे। कई बार देखा गया है कि लोग प्यास से अधिक पानी ग्लास में भर लेते हैं और थोड़ा सा पानी पीकर ग्लास में मौजूद पानी को फेंक देते हैं ऐसा करने से हम पानी की बर्बाद करते हैं। इसलिए पीने के लिए उतना ही पानी लें जितना आप पी सकते हैं।
- नल को हमेशा अच्छे से बंद करें : कई लोगों की आदतें होती है कि वे नल को चलाकर छोड़ देते हैं और दूसरे कामों में व्यस्त हो जाते हैं। इस आदत के कारण काफी पानी बर्बाद होता हैं। पानी बचाने के लिए आप हमेशा नल उतनी देर के लिए ही खोलें जितनी देर के लिए आपको जरूरत हैं।
- पौधों को बाल्टी से पानी दें : कई लोग अपने घरों में खूब सारे पौधें लगाने के शौक़ीन होते हैं और पौधों को पानी पाइप की मदद से देते हैं। जिसकी वजह से बहुत पानी बर्बाद हो जाता है। पौधों को पानी देने के लिए आप बाल्टी का इस्तेमाल करें और पाइप की जगह बाल्टी के जरिए पौधों में पानी दें। गाड़ी साफ करते हूं आप बाल्टी में ही पानी लें। ऐसा करने से हम काफी पानी को बचा सकते हैं।
- बारिश का पानी जमा करें : घर के कई ऐसे काम होते हैं जिनको करने के लिए बारिश के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए जब भी बारिश हो तो आप बारिश के पानी को जमा कर लें और साथ ही बारिश के पानी का इस्तेमाल करें। बारिश के पानी से आप कपड़े धो सकते हैं, छत साफ कर सकते हैं यहां तक की पौधों को भी ये पानी दे सकते हैं। ऐसा करने से हम पानी को बचा सकते हैं।
- खाना बनाते समय पानी की बचत करें : खाना बनाते समय पानी का इस्तेमाल अधिक किया जाता है। इसलिए आप खाना बनाते समय कम पानी का इस्तेमाल करें हो सके तो एक ही पानी का प्रयोग कई बार करें। जैसे कि अगर आप आलू को उबालते हैं, तो आलू उबल जाने के बाद उस पानी को फेंके नहीं उस पानी से आप बर्तन साफ कर लें या फिर पोंछा मार लें।