Income Taunts: अक्सर ही जो महिलाएं नौकरी या कोई बिजनेस करती हैं उन्हें लोग तरह तरह की बातें सुनाते हैं। लेकिन ये बातें और ताने तब और भी ज्यादा हो जाते हैं जब महिलाएं अपने हसबैंड से ज्यादा कमाती हैं। वैसे तो समाज के शो कॉल्ड लोगों को महिलाओं के काम करने उनके कमाने से ही बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होती है लेकिन अगर महिला हसबैंड से ज्यादा कमाती है तब तो उनके ऊपर कमेंट पास करने का लोगों को एक अलग से मौका मिलता है। वे अक्सर ऐसी महिलाओं के लिए अलग अलग तरह के कमेंट्स करते हैं कभी उनसे तो कभी उनके हरबैंड या परिवार वालों से और महिलाएं यह बातें अक्सर नजरंदाज करती हैं।
जानिए हसबैंड से ज्यादा कमाने वाली महिलाओं को क्या बातें सुननी पड़ती है
1. पति से ज्यादा कमाती है तो घमंडी है
जॉब करने वाली और हस्बैंड से ज्यादा पैसा कमाने वाली वाइफ्स को अक्सर यह बात सुनने को मिलती है वह अपने हैसबैंड से ज्यादा कमाती है इसलिए वह बहुत घमंडी है। यह कमेंट आमतौर पर सभी महिलाओं को सुनने को मिलता है कि कमाती है इसलिए घमंड दिखाती है।
2. ज्यादा कमाती है तो घर में अपनी ही चलाती होगी
यह बात भी महिलाओं को कही जाने वाली एक आम बात की तरह है कि वह तो जॉब करती है इतना ज्यादा कमाएगी तो घर पर तो अपनी ही चलाएगी। कमाई का असर है किसी और की बात तो घर में चलने ही नही देती है।
3. ज्यादा कमाती है तो तकरार तो होगी ही
अगर कोई पत्नी अपने पति से ज्यादा कमाती है और उनके बीच कभी कभार झगड़े या मन मुटाव हो जाते हैं तो इसका दोष हमेशा महिलाओं के ज्यादा कमाने को दिया जाता है। लोग मानते हैं कि महिलाओं का अपने पति से ज्यादा कमाना रिश्ते में गुस्से तकरार का कारण बन जाता है।
4. इतना कमाएगी तो घर का ध्यान कैसे रखेगी
क्योंकि महिलाओं को एक घर चलाने वाली मशीन के तौर पर ही देखा जाता है। इसलिए कमाने वाली महिलाओं को अक्सर जो बात सुनने को मिलती है वह है कि जब पति ये ज्यादा कमाएगी और ज्यादा देर बाहर रहेगी तो घर कौन देखेगा, बच्चे कौन संभालेगा और घर के काम कौन करेगा। लोगों की सोच महिलाओं के किचन के काम तक ही सीमित है।
5. बहुत डॉमिनेटिंग होगी पति इंसिक्योर फील करता होगा
लोग अक्सर ज्यादा कमाने वाली महिलाओं के बारे में यह कहते हैं कि ज्यादा कमाती है इसलिये डॉमिनेटिंग होगी। लोग अक्सर बोलते हैं कि यह अपने पति पर हुकुम चलाती होगी, उससे अपनी बातें मनवाती होगी। इसका हस्बैंड इनशिक्योर फील करता होगा।