Signs Of A Good Leader : आजकल लगभग हर क्षेत्र में अच्छे मैनेजमेंट स्किल्स और लीडरशिप स्किल्स बहुत ही जरूरी हैं। किसी भी कार्य को सही तरीके से करने के लिए एक लीडर होना बहुत जरूरी है। जो कि लोगों को उचित डायरेक्शन दे सके, उन्हें इंस्पायर कर सके और काम करने के लिए मोटिवेट भी कर सके। एक कंपनी को अच्छे से चलाने के लिए, बढ़िया कोलैबोरेशन और कम्युनिकेशन के लिए भी एक अच्छा लीडर जरूरी है। ऐसे में आईए जानते हैं एक अच्छे लीडर की निशानियां
जानिए एक अच्छे लीडर की निशानियां
1. दूसरों की सफलता का ध्यान रखना
एक अच्छा लीडर केवल अपने सफलता के बारे में ही नहीं सोचता बल्कि दूसरे लोगों का भी ख्याल रखता है। एक अच्छा लीडर दूसरे को भी सफल होने में मदद करता है। वह दूसरों को सफलता तक पहुंचाने के लिए सही टूल्स, रिसोर्सेस और सपोर्ट देता है। साथ ही साथ जब उसके टीम में कोई सदस्य सफल होता है तो उसी के खुशी में लीडर की भी खुशी होती है।
2. अच्छा कम्युनिकेटर होना
एक अच्छा लीडर अच्छा कम्युनिकेटर भी होना चाहिए। वह अपनी बातों को और अपने एक्सपेक्टशंस को बाकियों तक सुचारू रूप से पहुंचा पाए। वह अपने लक्ष्य और लॉन्ग टर्म विजन को अपने आर्गेनाइजेशन के लोगों को उचित तरीके से समझाने में भी सक्षम होना चाहिए, ताकि बाकी लोगों को भी काम करने में उत्सुकता बनी रहे। तभी काम अच्छे तरीके से हो पाएगा।
3. इंस्पायर करना
एक बेहतरीन लीडर अपने टीम मेंबर्स को इंस्पायर करने में सक्षम होना चाहिए। उसे पता होना चाहिए कि अपने बातों को और आर्गेनाइजेशन के गोल को अपने मेंबर्स तक कैसे पहुंचा जाए। कैसे उन्हें मोटिवेट करके उनसे हाई परफॉर्मेंस, लॉयल्टी और एक सकारात्मक आउटकम लिया जाए।
4. अकाउंटेबिलिटी लेना
एक अच्छा लीडर भरोसेमंद और जिम्मेदार भी होना चाहिए। जिस भी काम का जैसा भी परिणाम आए उसके लिए वह खुद को भी उतना ही जिम्मेदार माने। एक लीडर ही टीम मेंबर्स के परफॉर्मेंस और टास्क के रिजल्ट का जिम्मेदार होता है। ऐसे में एक बेहतरीन लीडर हमेशा अपने काम की अकाउंटेबिलिटी लेता है।
5. प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
एक उत्तम लीडर प्रोबलम सॉल्विंग स्किल्स में भी बहुत ही गुणवान होता है। किसी भी आर्गेनाइजेशन में मुश्किलें आना लाजमी है। परंतु एक अच्छा लीडर कभी भी ऐसी मुश्किलों से घबराता नहीं है और उन्हें सही तरीके से सॉल्व करने का जिम्मा उठाता है। वह बहुत ही बेहतरीन तरीके से किसी भी समस्या का समाधान भी करता है।