Summer Wedding Outfits: गर्मी की शादी में दुल्हन के लिए 10 स्मार्ट हैक्स

गर्मियों में शादी का मौसम जितना खास और उत्साहित होता है, उतना ही यह दुल्हन के लिए चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है। आइए जानते हैं अगर आपकी या किसी करीबी की शादी गर्मियों में है, तो ये 10 स्मार्ट हैक्स को ज़रूर अपनाएं। 

author-image
Udisha Mandal
New Update
summer wedding (1)

File Image

10 Smart Hacks For The Bride At a Summer Wedding:गर्मियों में शादी का मौसम जितना खास और उत्साहित होता है, उतना ही यह दुल्हन के लिए चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है। क्योंकि भारी लहंगा, मेकअप, फोटोज़ और स्टेज पर घंटों बैठना, ये सब गर्मी और पसीने में परेशानी का कारण बन सकते हैं। ऐसे में अगर कुछ स्मार्ट हैक्स अपनाया जाएं तो दुल्हन का लुक न सिर्फ परफेक्ट रहेगा, बल्कि वो पूरे दिन फ्रेश और कॉन्फिडेंट भी महसूस कर सकेंगी। आइए जानते हैं अगर आपकी या किसी करीबी की शादी गर्मियों में है, तो ये 10 स्मार्ट हैक्स को ज़रूर अपनाएं। 

गर्मी की शादी में दुल्हन के लिए 10 स्मार्ट हैक्स

1. लाइटवेट लहंगा या गाउन को चुनें

Advertisment

शादी के समय कोशिश करें कि आप भारी वर्क की बजाय ब्रेथेबल फैब्रिक को चुनें जैसे नेट, जॉर्जेट या सिल्क। इनमें गर्मी के समय आराम मिलेगा जिससे आप परेशान होने से बच सकते हैं।

2. वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें

गर्मियों के समय हमेशा पसीने आते है और इस कारण मेकअप फैल जाता है, इससे बचाएं रखने के लिए और मेकअप को वाटरप्रूफ बनाने के लिए पहले प्राइमर से शुरू करें और लाइट, मैट फिनिश वाले प्रोडक्ट्स का यूज़ ही करें।

3. चेहरे के लिए फेस मिस्ट हमेशा रखें 

हमेशा आप अपने पास फेस मिस्ट को रखें और अपने चेहरे पर इसे बार-बार लगाते रहें इससे आपका चेहरा फ्रेश लगेगा और मेकअप भी लंबे समय तक टिकेगा।

4. हेयरस्टाइल सिंपल और टिकाऊ रखें

Advertisment

गर्मियों के समय हेयरस्टाइल सिंपल रखें क्योंकि घने बालों में गर्मी ज्यादा लगती है, इसलिए बन या ब्रेडेड हेयरस्टाइल्स अपनाएं जो स्मार्ट लुक के साथ आपको गर्मी से बचाएं

5. बॉडी डिओड्रेंट जरूर लगाएं

अकसर गर्मियों के समय अधिक पसीना आता है जिससे बॉडी ऑडर जैसी समस्याएं होने लगती है। इससे बचने के लिए लॉन्ग-लास्टिंग डिओड्रेंट का इस्तेमाल करें।

6. फुटवियर कंफर्टेबल पहनें

शादी के समय दुल्हन को घंटों खड़े रहना पड़ता है। जिससे पैरों में दर्द हो जाता है इससे बचने के लिए स्टाइलिश और कुशनिंग वाले फुटवियर को चुनें जिससे आपको कंफर्टेबल महसूस हो जैसे आप, फ्लैट्स या लो-हील सैंडल्स ले सकते हैं।

7. मेकअप टचअप किट को साथ रखें

Advertisment

हमेशा अपने पास एक मेकअप टचअप किट जरूर रखें जैसे, ब्लॉटिंग पेपर, लिपस्टिक, कॉम्पैक्ट और पाउडर। ताकि जब भी ज़रूरत पड़े तो आप उस समय फटाफट अपना टचअप कर सकें।

8. दिन भर खुद को हाइड्रेटेड रखें

गर्मियों के समय खुद को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है और अगर आप दुल्हन है तो इसकी आपको बहुत जरूरत है, इसके लिए आप पानी, नारियल पानी या नींबू पानी पीते रहें ताकि शरीर में पानी की कमी न हो और आपका चेहरा भी ग्लो करें।

9. स्किन प्रेप पहले से ही शुरू करें

शादी से पहले अपने स्किन को अच्छे से प्रेप करें इसके लिए आप फेस पर मॉइस्चराइज़र लगाएं उसे एक्सफोलिएट करें और अपने चेहरे को सनस्क्रीन से प्रोटेक्ट जरूर करें।

10. शादी से एक दिन पहले अपनी नींद पूरी करें 

Advertisment

अच्छी नींद चेहरे की थकान मिटाती है। इसलिए शादी से एक दिन पहले भरपूर नींद बेहद जरूरी है जिससे आप अपनी शादी के दिन फ्रेश फील कर सकते है और भरपूर नींद लेने से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स नहीं आते।

Wedding Bride Summer Hacks