/hindi/media/media_files/2025/04/06/OkirJ7DR7A36SeehAdpF.png)
Photograph: (Pinterest)
5 Effective Home Remedies To Remove Sun Tan: स्किन टैनिंग की समस्या तो हमेशा ही होती है चाहें वह सर्दी हो या गर्मी। लेकिन गर्मियों में यह समस्या अधिक हो जाती है क्योंकि हम ज्यादा समय धूप में बिताते हैं, जिससे स्किन का रंग काला और बेजान नजर आने लगता है। सन टैन यानी धूप की जलन से हमारी स्किन की नमी खो जाती है और चेहरा रूखा दिखने लगता है। वैसे तो बाजार में कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे बेहतर और सुरक्षित विकल्प होते हैं। तो आइए जानते हैं सन टैन हटाने के 5 असरदार घरेलू उपाय, जिन्हें अपनाकर आप अपनी त्वचा को फिर से निखार सकते हैं।
सन टैन हटाने के 5 असरदार घरेलू उपाय
1. बेसन और दही का फेस पैक लगाएं
इस्तेमाल कैसे करें
आप 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं। इसे टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। यह फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है और टैन हटाने में आपकी मदद करता है।
2. एलोवेरा जेल लगाएं
इस्तेमाल कैसे करें
आप रात को सोने से पहले फ्रेश एलोवेरा जेल अपने स्किन पर लगाएं और सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लें। एलोवेरा बहुत फायदेमंद होता है यह आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाता है और टैन हटाने में बेहद कारगर होता है।
3. नींबू और शहद का मिश्रण लगाएं
इस्तेमाल कैसे करें
इसके लिए आप 1 चम्मच नींबू के रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। नींबू और शहद का मिश्रण आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है और शहद स्किन को मॉइश्चर करता है।
4. आलू का रस लगाएं
इस्तेमाल कैसे करें
कच्चे आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालकर आप इसे अपनी टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। 20 मिनट बाद उसे धो लें। आलू में अच्छे गुण मौजूद होते हैं जिससे स्किन नेचुरली ब्राइट होता है और यह टैन को हल्का करने में मदद करता है।
5. खीरे का रस और गुलाब जल लगाएं
इस्तेमाल कैसे करें
खीरे का रस और गुलाब जल बराबर मात्रा में मिलाकर कॉटन से त्वचा पर इसे अच्छे से लगाएं। यह स्किन को ठंडक पहुंचाता है और धूप की जलन से राहत दिलाता है।