5 Good Reason Of Sleeping Without Bra: महिलाओं को सोते समय ब्रा नहीं पहननी चाहिए क्योंकि यह कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है आराम की दृष्टि से भी यह गलत है एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह गलत है। महिलाओं को स्वयं के आराम को एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना आना चाहिए। सलाह दी जाती है कि सोते समय ब्रा नहीं पहनना चाहिए क्योंकि इससे मांसपेशियो पर बुरा असर पड़ता है त्वचा संबंधी बीमारियां भी हो सकती हैं इसलिए महिलाओं को सोते समय ब्रा ना पहनने पर विचार करना चाहिए।
सोते समय ब्रा ना पहनने के पांच मुख्य कारण
1. रक्त प्रभाव पर असर
महिलाओं को सोते समय ब्रा पहनने से रक्त प्रभाव पर नकारात्मक असर पड़ता है हमारे रक्त को शरीर में प्रवाह होने में रुकावट आती ब्रा पहनने के कारण सीने का हिस्सा टाइट होता है जिससे रक्त संचार होने में दिक्कत जाती है सोते समय अगर रक्त प्रभाव में नकारात्मक असर पड़ता है तो गंभीर बीमारियां अचानक से शरीर में घर कर सकती हैं।
2. त्वचा में जलन
रात को सोते समय ब्रा नहीं पहनने चाहिए क्योंकि सोते समय ब्रा पहनने से ब्रा की स्ट्रिप्स हमारी त्वचा में टाइटली फिट हो जाती है, जिससे घाव भी हो सकता है एवं जलन की संभावना भी बढ़ जाती है सोते समय ब्रा पहनने से त्वचा में जलन, लाल पान एवं खुजली हो सकती है, इसलिए सोते समय ब्रा नहीं पहननी चाहिए।
3. फंगल संक्रमण
सोते समय ब्रा नहीं पहननी चाहिए क्योंकि सोते समय ब्रा पहनने से हमारे सीने के भाग में पसीना आ सकता है एवं ब्रा से यह फंगल इन्फेक्शन और भी बढ़ सकता है क्योंकि पसीने को सूखने की जगह नहीं होगी तो वह फंगल संक्रमण को बढ़ावा देगा एवं फंगल संक्रमण बढ़कर शरीर के अन्य भागों में भी हो सकता है इसलिए सोते समय ब्रा नहीं पहननी चाहिए।
4. रोगों से बचाव
सोते समय ब्रा ना पहनने से हम कई रोगों से बच सकते हैं जैसे फंगल इनफेक्शंस, ब्रेस्ट कैंसर, स्किन डिजीज आदि सोते समय ब्रा पहनने कई रोग हमारी बॉडी में आ सकते हैं ब्रा टाइटनेस से हमारे गर्दन एवं कमर में कंधों में दर्द हो सकता है। सोते समय ब्रा ना पहनने से ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से भी बचाव होता है।
5. आरामदायक नींद
सोते समय ब्रा पहनने से हमारी बॉडी को कंफर्ट महसूस नहीं होता एवं आराम पूर्ण रूप से नहीं मिलता। सोते समय ब्रा ना पहनने से हमारी नींद आरामदायक एवं बिना किसी रुकावट के पूरी होती है इससे हम दूसरे दिन एनर्जेटिक बने रहते हैं हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए नींद बेहद जरूरी है इसलिए आराम को ध्यान में रखते हुए रात में सोते समय ब्रा नहीं पहननी चाहिए।