Trending Style: कपड़ों के 5 ट्रेंडिंग स्टाइल जो आप भी फॉलो कर सकते हैं

लाइफ़स्टाइल: सभी के लिए पहला प्रभाव बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। आपके कपड़ो से ही अपके बारे में पता चलता है। कोई अगर अच्छे कपड़े पहन कर जा रहा है तो हमारा ध्यान उसपर जाता है और इस सोशल मीडिया की दुनिया में सभी अपने फैशन और स्टाइल पर बहुत ही ध्यान रखते हैं।

author-image
Ria Dey
New Update
5 Trending Style To Follow(Filmfare.Com)

5 Trending Style To Follow (Image Credit - Filmfare.Com)

5 Trending Style To Follow: सभी के लिए पहला प्रभाव बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। आपके कपड़ो से ही अपके बारे में पता चलता है। कोई अगर अच्छे कपड़े पहन कर जा रहा है तो हमारा ध्यान उसके ऊपर ही चला जाता है और इस सोशल मीडिया की दुनिया में सभी अपने फैशन और स्टाइल का बहुत ही ध्यान रखते हैं।

5 ट्रेंडिंग स्टाइल फॉलो करने के लिए

1. ब्वॉयफ्रेंड जीन्स

Advertisment

आजकल अगर आप सोशल मीडिया पर कोई वीडियो देखेंगे फैशन से संबंधित तो आप ने जरुर देखा होगा कि आजकल ब्वॉयफ्रेंड जीन्स सभी लोग पहन रहे हैं। इस जीन्स को बैगी पैंट्स भी कहा जाता है। आपके पुराने फैशन को परिवर्तन करने के लिए अपने वॉडरोब में एक ब्वॉयफ्रेंड जीन्स जरूर रखें। 

2. ओवर साइज शर्ट और टी–शर्ट

आजकल ओवर साइज कपड़े पहन ना एक ट्रेंड बन गई है। ब्वॉयफ्रेंड जीन्स के साथ ओवर साइज टी–शर्ट बहुत ही ट्रेंड में है। ओवर साइज शर्ट को बटन खोल कर पहन सकते है एक टैंक टॉप और बैगी पैंट के साथ।  

3. स्कर्ट

आगर आप स्कर्ट पहनना पसंद करते हैं तो स्पोर्ट्स स्कर्ट एक टैंक टॉप और उसके साथ एक शॉर्ट जैकेट बहुत ही अच्छा चॉइस है। एक नी लेंथ स्कर्ट और टैंक टॉप भी आप पहन सकते हैं।

4. स्नीकर्स

Advertisment

अगर अप ओवर साइज कपड़े पहन रहे हैं तो उसके साथ स्नीकर्स जरूर पहनें। स्नीकर्स के बिना आपका फैशन अधूरा है। अपके हर फैशन को पूरा करने के लिए सफेद रंग का स्नीकर्स बहुत ही जरुरी है। पर आप जैसी रंग की कपड़े पहनेंगे उसके साथ आपको मिला कर स्नीजर्स पहनना पड़ेगा। 

5. ट्रेडिशनल लुक

वीक में एक बार ट्रेडिशनल लुक कैरी करना हम सभी पसंद करेंगे। अपने पसंद का सलवार सूट या कुर्ती के साथ एक बड़े से झुमके ट्रेडिशनल लुक के लिए एकदम एक नंबर है। अगर आप चाहें तो सिल्वर रंग की चूड़ियां भी पहन सकते हैं।

6. कोरियन फैशन

आजकल के–ड्रामा और के–पॉप के सभी फैन बन गए है और साथ में उनके फैशन के भी। अगर आप भी ये फैशन पसंद करते हैं तो आप के पास कोरियन बैगी ट्राउजर्स, कोरियन क्रॉप टॉप, स्कर्ट जरुर होना चाहिए। 

Advertisment

आप जब भी कोई कपड़े पहन रहे हैं तो याद रखिये कि जिस रंग के कपड़े आप पहन रहे हैं वो रंग आप पर अच्छा दिखे।

Trending Style जीन्स स्कर्ट कोरियन फैशन