जानें गर्म पानी से नहाने के नुकसान

गर्म पानी से नहाना बहुत से लोगों को पसंद है पर इसी वजह से उनको इस नुकसान के बारे में नहीं पता चलता है इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Shower.png

Disadvantage Of Hot Shower (image credit - Shower)

Disadvantage Of Hot Shower : गर्म पानी से नहाना बहुत से लोगों को पसंद है पर इसी वजह से उनको इस नुकसान के बारे में नहीं पता चलता है इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे

जाने गर्म पानी से नहाने के नुकसान

Advertisment

सर्दियों आते ही बहुत से लोग केवल गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि साल भर कोई गर्म पानी से ही नहाना पसंद करता है बहुत बार उन लोगों को गर्म पानी से नहाने के नुकसान के बारे में पता नहीं होता है जैसे उनको बहुत से हानिकारक प्रभाव भी पढ़ सकते हैं जिसकी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल द्वारा देंगे जो की फ्यूचर में आपकी काम आ सकते हैं

हेयर डैमेज 

गर्म पानी से नहाने की वजह से जो बालों के नेचुरल ऑयल होते हैं वह हट जाते हैं और बाल डैमेज और बालों में ब्रेकेज हो जाते हैं, जिस वजह से बालों को बहुत ही खराब हो जाते हैं शुरुआत में इसके बारे में पता नहीं चलता है बट धीरे-धीरे हेयर फॉल होना शुरू हो जाते हैं इसलिए गरम पानी से बाल धोना नहीं चाहिए हमें केवल गुनगुने पानी से अपने बालों को धोना चाहिए जिसे बालों को कोई हानि न पहुंचे

ड्राई स्किन

गर्म पानी हमारी स्किन से नेचुरल ऑयल को हटा देता है जिससे स्किन ड्राइनेस और डिहाइड्रेशन की समस्याओं का सामना करती है, यह समस्या बाकी दिनों के हिसाब से सर्दियों में ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि सर्दियों में ठंडी हवाएं चलती है जिस वजह से स्किन की ड्राई होने की संभावना और भी बढ़ जाती हैं और इस समय गर्म पानी आप किस टीम को और भी ड्राई बन सकता है इसलिए कोशिश करेंगे गर्म पानी से नहाना आप कंट्रोल करें

 इरिटेशन

Advertisment

 गर्म पानी से नहाने की वजह से यदि आपको कोई भी स्किन प्रॉब्लम है वह और भी ज्यादा बढ़ सकती है जिस वजह से आपको इरिटेशन और डिस्कॉम जैसी परेशानियां हो सकती है इसलिए यदि आपको पहले से कोई भी स्किन प्रॉब्लम है तो आप गर्म पानी से नहाना अवॉइड करें और अपने स्क्रीन का ध्यान रखें

 रेडनेस

 गर्म पानी से नहाने की वजह से आपकी ब्लड वेसल को हानि पहुंच सकती है जिस वजह से आपकी स्किन रेड हो सकती है इसलिए जिन व्यक्तियों की सेंसेटिव स्किन है उनका घर पानी से नहाना नहीं चाहिए जिस वजह से उनको रेडनेस और फ्लैशिंग जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े और ऐसी कोई भी दिक्कत ना हो जिससे स्किन इरिटेशन हो 

स्कीन बैरियर को इफेक्ट करता है

गर्म पानी से नहाने की वजह से आपकी स्क्रीन के जो नेचुरल बैरियर होता है उसे नुकसान पहुंचता है जिस वजह से त्वचा से प्रोटेक्टिव लेयर हट जाती है

नहाने