Skin Care Tips: घर में ही इन चीज़ों से करें फेशियल और पाएं ग्लोइंग स्किन

आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हर किसी के पास बाहर जाकर पार्लर में फेशियल करवाने का समय नहीं होता। आइए जानें कैसे आप घर पर ही आसान स्टेप्स में फेशियल करके ग्लोइंग और साफ-सुथरी त्वचा पा सकती हैं।

author-image
Udisha Mandal
New Update
Do Facial At Home With These Things And Get Glowing Skin

Photograph: (freepik)

Do Facial At Home With These Things And Get Glowing Skin: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हर किसी के पास बाहर जाकर पार्लर में फेशियल करवाने का समय नहीं होता। साथ ही, पार्लर में ट्रीटमेंट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स से स्किन को काफी नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में घर पर मौजूद नेचुरल चीज़ों से फेशियल करना न सिर्फ स्किन के लिए सुरक्षित है बल्कि असरदार भी है। ये आपकी त्वचा को गहराई से साफ करते हैं, ग्लो बढ़ाते हैं और स्किन को हेल्दी भी बनाते हैं। आइए जानें कैसे आप घर पर ही आसान स्टेप्स में फेशियल करके ग्लोइंग और साफ-सुथरी त्वचा पा सकती हैं। 

घर में ही इन चीज़ों से करें फेशियल और पाएं ग्लोइंग स्किन 

1. कच्चे दूध से क्लींज़िंग करें

Advertisment

अपने फेस को कच्चे दूध से क्लींज़िंग करें क्योंकि दूध में नेचुरल क्लींज़िंग प्रॉपर्टीज़ मौजूद होती हैं जो आपकी स्किन से गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करती हैं। आप रुई को कच्चे दूध में डुबोकर इससे अपने चेहरे और गर्दन को अच्छी तरह साफ करें।

2. शहद और चीनी से स्क्रबिंग करें

ये होममेड स्क्रब चेहरे के डेड स्किन सेल्स को हटाता है और आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। आप 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच ब्राउन शुगर मिलाएं और इस मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

3. चेहरे पर गर्म पानी का स्टीम लें

फेसियल का सबसे जरूरी स्टेप है स्टीम क्योंकि इससे स्किन के पोर्स खुलते हैं और आपकी स्किन गहराई से सफाई होती है। आप एक बर्तन में गर्म पानी लें और अपने चेहरे को 5 मिनट तक भाप दें या फिर आप गर्म पानी में तौलिया भिगोकर अपने चेहरे पर रख सकते हैं।

4. फेस पर होममेड पैक लगाएं

Advertisment

यह होममेड पैक स्किन को चमकदार और टाइट बनाने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए आप 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। और इस पेस्ट को 15 मिनट चेहरे पर लगाएं रखें और फिर धो लें।

5. चेहरे को मॉइस्चराइज़ करें

फेशियल करने के बाद स्किन को हाइड्रेट करना बहुत जरूरी है। चेहरे को मॉइस्चराइज़ करने के लिए एलोवेरा जेल बेस्ट है इस जेल को आप चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से अच्छे से मसाज करें।

home glowing skin Facial