/hindi/media/media_files/2025/04/10/5jEx1vKZRnuWMi5dUggx.png)
Photograph: (freepik)
Follow These Easy Methods To Remove Freckles From The Face: चेहरे की सुंदरता में सबसे ज़्यादा असर डालती है हमारी त्वचा की चमक और साफ-सफाई। लेकिन कई बार धूप, हार्मोनल बदलाव, बढ़ती उम्र या स्किन केयर की कमी की वजह से चेहरे पर झाइयां जैसी परेशानी उभरने लगती हैं। ये भूरे या काले रंग के छोटे धब्बे होते हैं जो खासकर गाल, नाक और माथे पर दिखाई देते हैं।
झाइयां चेहरे पर चमक को फीका कर सकती हैं और ज्यादा हो जाने से आपके आत्मविश्वास को भी कम कर देती हैं। कुछ आसान घरेलू उपायों और नियमित स्किन केयर की मदद से इन्हें धीरे-धीरे कम किया जा सकता है। आइए जानें चेहरे से झाइयों को हटाने के 5 असरदार और आसान तरीके।
चेहरे से झाइयों को हटाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
1. नींबू और शहद का मास्क लगाएं
नींबू और शहद का मास्क चेहरे पर लगा सकते है। नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं और शहद स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है। आप एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर इस मास्क को झाइयों पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
2. चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं
एलोवेरा हमारे बालों और स्किन के लिए बेहद लाभकारी है यह स्किन की मरम्मत करता है और पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है। आप ताज़ा एलोवेरा जेल निकालकर रोज़ रात को सोने से पहले चेहरे पर इसे लगाएं और सुबह उठकर धो लें।
3. आलू का रस चेहरे पर लगाएं
आलू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते हैं जो झाइयों को धीरे-धीरे हल्का करते हैं। आप कच्चे आलू को काटकर सीधे झाइयों पर रगड सकते हैं या फिर उसका रस निकालकर अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर इसे धो लें।
4. फेस पर गुलाब जल और चंदन का पैक बनाकर लगाएं
चंदन में बहुत से अच्छे गुण मौजूद होते है,यह स्किन को ठंडक देते है और गुलाबजल स्किन टोन को सुधारने में मदद करता है। एक चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और हफ्ते में कम से कम 2 बार इसे चेहरे पर जरूर लगाएं।
5. फेस पर विटामिन E ऑयल और नारियल तेल लगाएं
फेस पर ऑयल से मसाज करना बेहद फायदेमंद होता है। झाइयों को हल्का करने के लिए विटामिन E ऑयल और नारियल तेल लगाएं यह स्किन को नरम बनाने में असरदार होते हैं। विटामिन E कैप्सूल का तेल निकालकर इसे नारियल तेल में मिलाकर हल्के हाथों से अपने चेहरे पर मालिश करें।