Hair Care: सफेद बालों को बार-बार कलर करने से पाएं छुटकारा अपनाएं ये घरेलू तरीका

आजकल की इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी, तनाव, गलत खानपान और प्रदूषण के कारण कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद और झड़ने लगे हैं। अपनाइए एक ऐसा घरेलू उपाय जो आपके बालों को बिना नुकसान पहुंचाए नेचुरल तरीके से काला करने में मदद करेगा।

author-image
Udisha Mandal
New Update
Get Rid Of Repeated Coloring Of White Hair By Using This Home Remedy

Photograph: (Pinterest)

Get Rid Of Repeated Coloring Of White Hair By Using This Home Remedy: आजकल की इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी, तनाव, गलत खानपान और प्रदूषण के कारण कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद और झड़ने लगे हैं। ऐसे में कई लोग अकसर बालों को बार-बार केमिकल वाले हेयर कलर से रंगते रहते हैं, जिससे बालों की नेचुरल क्वालिटी खत्म हो जाती है। बालों पर बार-बार कलरिंग से वह रूखे, बेजान और झड़ने लगते हैं। अगर आप इस समस्या से बाहर निकलना चाहते हैं, तो अपनाइए एक ऐसा घरेलू उपाय जो आपके बालों को बिना नुकसान पहुंचाए नेचुरल तरीके से काला करने में मदद करेगा।

सफेद बालों को बार बार कलर करने से पाएं छुटकारा अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

घरेलू नुस्खा

Advertisment

आप थोड़ा करी पत्ता लेकर उसे अच्छे से साफ करें और इसे बनाने के लिए नारियल का तेल लें

इसे बनाने की सामग्री

20 से 25 ताज़े करी पत्ते लेकर उसमें  2 से 3 टेबलस्पून नारियल तेल डालें साथ ही 1 चम्मच मेथी दाना भी लें और आप चाहें तो इसमें 1 चम्मच आंवला पाउडर भी ले सकते हैं।

इसे बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए एक पैन में नारियल तेल गर्म करें। फिर उसमें करी पत्ते और मेथी का दाना डालें और धीमी आंच पर इसे अच्छे से पकाएं जब तक पत्ते कुरकुरे न हो जाएं और मेथी के दाने का कलर बदल न जाएं।

Advertisment

अगर आप चाहें तो इस मिश्रण में आंवला पाउडर डाल सकते हैं और इसे गैस बंद करने से ठीक पहले डालें।

इस तेल को ठंडा होने दें और फिर इसे अच्छे से छानकर किसी कांच की बोतल में भरकर रख लें।

इसे कैसे इस्तेमाल करें

सप्ताह इस तेल से  2 से 3 बार अच्छी तरह स्कैल्प से लेकर पूरे बालों में मालिश करें, इससे न सिर्फ बालों की ग्रोथ बेहतर होगी, बल्कि स्कैल्प भी हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनेगा।

Advertisment

इसे अपने बालों में कम से कम 1 घंटे या रातभर लगाकर छोड़ दें और इसे धोनें के लिए किसी माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें।

अगर आप इस तेल का नियमित इस्तेमाल करते हैं तो इससे बालों की रंगत धीरे-धीरे नेचुरल रूप से सुधरने लगेगी।

इससे होने वाले फायदे

करी पत्ता आपके बालों में मेलेनिन उत्पादन को बढ़ाता है, जो आपके बालों का प्राकृतिक रंग बनाए रखने में मदद करता है।

Advertisment

नारियल तेल का काम है आपके बालों को पोषण देना और वह उन्हें मजबूत भी बनाता है।

मेथी का दाना स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करता है और यह बालों का झड़ना कम करता है।

आंवला के पाउडर में विटामिन C भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो आपके बालों को चमकदार और मजबूत बनाता है

Coloring White Hair home remedy