Advertisment

Skin Glow: कैसे पाएं घर पर सैलौन जैसा निखार

सैलौन जैसा निखार घर पर पाने के लिए आपको अपनी स्किन की देखभाल करनी होगी। एक अच्छा फेस वॉश जो आपकी स्किन टाइप को सूट करें उसे अपना फेस क्लीन करें, टोनर इस्तेमाल करें, स्किन मॉइश्चराइज रखें और अच्छा सीरम इस्तेमाल करें।

author-image
Neha Dixit
New Update
Freepik

Salon Like Glow (Image Credits: Freepik)

How To Get Salon Like Flow At Home: सैलौन जैसा निखार घर पर पाने के लिए आपको अपनी स्किन की देखभाल करनी होगी। एक अच्छा फेस वॉश जो आपकी स्किन टाइप को सूट करें उसे अपना फेस क्लीन करें, टोनर इस्तेमाल करें, स्किन मॉइश्चराइज रखें और अच्छा सीरम इस्तेमाल करें। 

Advertisment

मार्केट में से कई प्रकार की स्किन प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी स्क्रीन की देखभाल कर सकते हैं और सैलोन जैसा निखार पा सकते हैं। बदलती लाइफस्टाइल में पॉल्यूशन और धूल से आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है इसीलिए बेहद जरूरी है कि आप रोजाना एक हेल्दी स्किन केयर रूटीन फॉलो करें। एक अच्छा फेस वाश इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को साफ करें, मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को जरूरी नारिशमेंट प्रदान करता है जिससे आपकी स्किन हैल्दी बनी रहे। मार्केट में कई प्रकार के सीरम भी मौजूद हैं जो आपकी स्किन को जरूरी न्यूट्रिएंट्स प्रदान करेंगे जिनसे आपकी त्वचा हैल्दी बनी रहेगी।

स्किन केयर रूटीन जिनसे आपकी स्किन हैल्दी होगी

1. फेस वॉश करें

Advertisment

स्किन को नेचुरली हैल्दी रखने के लिए जरूरी है कि आप एक अच्छा फेस वाश इस्तेमाल करें। एक अच्छा फेस वाश इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन टाइप को सूट करें और रोजाना उसे इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन पर मौजूद गंदगी जैसे धूल, पॉल्यूशन, मिट्टी और तेल यह सब साफ हो जाएगा और आपकी स्किन हेल्दी बनी रहेगी।

2. एक्सफोलिएशन

नियमित रूप से एक अच्छा एक्सफोलिएटर इस्तेमाल करें। यह नए रूप से त्वचा को निकालकर उसे नरम और चमकदार बनाए रखता है।

Advertisment

3. अच्छा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें

एक अच्छा मॉइस्चराइज़र चयन करें जो आपकी त्वचा को हल्का बनाए रखेगा और नमी प्रदान करेगा। यह त्वचा को ताजगी से भरने में मदद करता है और आपको चमकदार बनाए रखता है।

4. हाइड्रेटेड रहे

Advertisment

अपनी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए पानी पीते रहना भी बहुत जरूरी है हमारे शरीर को पानी की बहुत आवश्यकता होती है। रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिए जिससे आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें और हाइड्रेटेड रहे। स्किन को हैल्दी और सैलौन जैसा निखार पाने के लिए जरूरी है कि आप अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखें। स्किन क्लीन करना मॉइश्चराइज रखना और सनस्क्रीन इस्तेमाल करना यह सब तो जरूरी है ही साथ ही में जरूरी है कि आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें जिससे आपके शरीर में मौजूद टॉक्सिक पार्टिकल्स साफ हो।

5. सीरम इस्तेमाल करें

रोजाना सनस्क्रीन का उपयोग करना न भूलें, ताकि आपकी त्वचा सूर्य के हानिकारक प्रभावों से बची रहे। यह त्वचा को धूप के नकारात्मक प्रभावों से बचाने में मदद करता है और त्वचा को सुरक्षित रखता है।

Skin Glow Salon Like Glow
Advertisment