Advertisment

Home Settings: घर कैसे बनाएं आकर्षित जानें कुछ ख़ास बातें

लाइफ़स्टाइल : हर किसी का सपना होता है उसका घर सुंदर से सुंदर दिखे। इसके लिए महिलाएं ख़ासतौर से हर संभव चीज़ रखने का प्रयत्न करती हैं। पर क्या आप जानते हैं एक सिंपल-सा कमरा आकर्षण योग्य कैसे बनाया जा सकता है, आइए देखिए

author-image
Prabha Joshi
New Update
घर को सजाएं

घर में प्राकृतिक वातावरण भी बहुत ज़रूरी है

Home Settings: घर को कैसे सजाएं, ये प्रश्न हम सबके मन में आता है जब हम घर को एक नया लुक देने की सोचते हैं। हर किसी का सपना होता है उसका घर सुंदर से सुंदर दिखे। इसके लिए महिलाएं ख़ासतौर से हर संभव चीज़ रखने का प्रयत्न करती हैं। हम सब की कोशिश होती है हमारे घर में हर वो चीज़ हो जो एक घर को बहुत ख़ूबसूरत बनाती है। बहुत कुछ प्रयत्न के बाद भी कुछ न कुछ ऐसा लगता है क़मी रह गई। यहां कुछ बातें हैं जिनको ध्यान में रखने से आप अपना घर आकर्षित बना सकती है। घर छोटा हो या बड़ा एक ख़ूबसूरत घर परिवार और मेहमानों, दोनों के लिए आनंद ला देता है। आइए इन बातों पर ग़ौर करें :-

Advertisment
  • प्रकृति : घर पर प्रकृति का होना बहुत ज़रूरी है। यह न केवल जीवंत-सा महसूस कराती है बल्कि हमें एक अलग सुकून और शांति देती है। घर पर पौंधे और बोनसाई का प्रयोग आप कर सकते हैं। घर पर मनी प्लांट लगाना न केवल शुभ होता है बल्कि घर की शोभा भी बढ़ाता है। 
  • वॉलपेपर या टैक्सचर : आजकल मार्केट में तरह-तरह के वॉलपेपर आ रहे हैं। इनका प्रयोग आप वॉल में लगाकर उन्हें ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं। इसके साथ ही वॉल का टेक्सचर भी अपने मन के अनुसार करवा सकती है। अलग-अलग रूम के हिसाब से आप अलग-अलग टैक्सचर और वॉलपेपर प्रयोग में ले सकती हैं।
  • रूमफ़्रेशनर : मार्केट में अब बहुत तरह के रूपफ़्रेशनर आ रहे हैं जो अलग-अलग फ़्लेवर में हैं। आप इन रूपफ़्रेशनर्स का प्रयोग कर घर को ख़ुशबूदार बनाने के साथ-साथ बैक्टीरिया फ़्री भी बना सकती हैं। एंटी-बैक्टीरियल रूमफ़्रेशनर्स घर को स्वच्छ रखेंगे।
  • पेंट या वार्निश : अगर आपका फ़र्नीचर आपको लगता है पुराना हो गया है तो आप नया लेने के बजाए पेंट करवाकर उसे दोबारा नया लुक दे सकती हैं। इससे न केवल आपका फ़र्नीचर एक लंबे समय तक चलेगा बल्कि उसमें एयर और अन्य चीज़ें भी आसानी से अटैक नहीं करेंगी। फ़र्नीचर में वार्निश कराने से दीमक जैसी समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है। 
  • सेटिंग : कमरे में फ़र्नीचर की सेटिंग इस तरह से करें कि आने जाने में किसी को दिक्कत न हो। इसके साथ ही फ़र्नीचर को दीवार की साइड या दीवार से सटकर लगाने से न केवल आपका रूम बड़ा लगेगा बल्कि खुला-खुला भी महसूस होगा। फ़र्नीचर को बीच में लगाने से बचें।
  • शोपीस या डेकोरेटिव आइटम्स और लाइट्स : घर पर एक अच्छे शोपीस से आप घर को ख़बसूरत लुक दे सकती हैं। इसके अलावा डेकोरेविट आइटम्स का प्रयोग कर आप घर की रौनक बढ़ा सकती हैं।  शोपीस का प्रयोग बहुत ध्यान से करें। घर की लाइटनिंग पर भी आप काम कर सकती हैं। आजकल मार्केट में स्मार्ट बल्ब आ रहे हैं हैं। ये न केवल अलग-अलग कलर की लाइट देते हैं बल्कि इनको आप अपने स्मार्ट फ़ोन से चलाकर इनका प्रयोग कर सकती हैं। 
  • बेडिंग्स और सोफ़ाकवर : छोटी-छोटी चीज़ें जैसे बेडिंग्स, सोफ़ाकवर, टेबिलकवर आदि का प्रयोग कर आप कमरे में एक अलग ही रौनक ला सकती हैं। बेडिंग्स के कलर आप अपनी च्वाइस के अनुसार ले सकती हैं। 

इस तरह आप घर पर कुछ नया कर घर की रौनक बढ़ा सकती हैं। समय-समय पर घर को नया लुक देने से न केवल आपकी क्रिएटिविटी सामने आएगी बल्कि आपको घर पर आनंद आएगा। ध्यान रखें, फ़र्नीचर को शिफ़्ट ध्यान से करें। 

फ़र्नीचर घर आकर्षित घर सुंदर बोनसाई घर को कैसे सजाएं
Advertisment